प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नमाजियों से नमाज के बाद शांति बनाए रखने और भीड़ से दूर रहने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समुदाय के लोगों से संयम और शांति का संदेश देते हुए खास अपील की है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सभी मुसलमानों से आग्रह किया है कि वे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें और उसके तुरंत बाद अपने घरों और दुकानों की ओर लौट जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भीड़ का हिस्सा न बनें और किसी के बुलावे या उकसावे में न आएं।
मौलाना रजवी ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर नमाज के बाद कोई व्यक्ति या संगठन कहीं इकट्ठा होने का आह्वान करता है, तो वहां जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने सभी से अपनी-अपनी मस्जिदों में अमन बनाए रखने की अपील की और कहा कि वर्तमान माहौल को देखते हुए सभी को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।
मौलाना ने कहा कि इस्लाम शांति और संयम का धर्म है। पैग़म्बर-ए-इस्लाम से मुहब्बत करना हर मुसलमान का ईमान है, लेकिन असली मुहब्बत तभी मानी जाएगी जब उनके बताए रास्ते पर चला जाए। उन्होंने कहा कि पोस्टर और बैनर लगाना दिखावे की बात है, असल में अमन कायम रखना और भड़काऊ बातों से बचना ही इस्लाम की सही राह है।
उन्होंने ‘सुलह-ए-हुदैबिया’ और ‘मिसाक-ए-मदीना’ जैसे ऐतिहासिक समझौतों का उदाहरण देते हुए कहा कि इस्लाम हमेशा शांति और समझदारी की राह पर चलने की सीख देता है। ऐसे में आज के समय में मुसलमानों को भी वही रास्ता अपनाना चाहिए।
प्रशासन की ओर से भी बरेली समेत कई संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन से निगरानी और शांति समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राहुल कोलंबिया में तो अखिलेश कहां मना रहे हैं दशहरा, क्या बधाई देना भूल गए दिग्गज?
बरेली में जुमे की नमाज को लेकर जहां प्रशासन चौकसी बरत रहा है, वहीं धर्मगुरु भी शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। समुदाय के लोगों से उम्मीद की जा रही है कि वे संयम बरतते हुए किसी भी तरह के उकसावे से दूर रहेंगे और समाज में भाईचारा बनाए रखेंगे।