राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने 2022 से तलाक की मांग की है और पति पर क्रूरता, अवैध हथियार रखने व जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। जून 2025 में भानवी ने पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें राजा भैया के पास असलहों का जखीरा होने का दावा किया। एक घटना में उन्होंने बताया कि राजा भैया ने कमरे में गोली चलाई, जिसमें छोटी बेटी बाल-बाल बची। चार बच्चों में दो बेटियां राघवी व बृजेश्वरी मां के साथ हैं, जबकि बेटे शिवराज व बृजराज पिता का समर्थन कर रहे। राघवी ने 27 सितंबर 2025 को एक्स पर वीडियो शेयर कर सीएम योगी से अपील की: “हाथ-पैर धीरे-धीरे काटने से बेहतर एक बार में हमें व मां को मरवा दीजिए।” उन्होंने फर्जी मुकदमेबाजी व पीछा करने के आरोप लगाए। बेटे ने पुरानी तस्वीरें वायरल कर मां व बहनों पर तंज कसा।अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने राघवी पर हथियार रखने व फैजाबाद में घटना के झूठे आरोप लगाए, जबकि राघवी ने इसे निराधार बताया। विवाद सोशल मीडिया पर तेज, राजनीतिक रंग ले चुका।
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने 2022 से तलाक की मांग की है और पति पर क्रूरता, अवैध हथियार रखने व जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। जून 2025 में भानवी ने पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें राजा भैया के पास असलहों का जखीरा होने का दावा किया। एक घटना में उन्होंने बताया कि राजा भैया ने कमरे में गोली चलाई, जिसमें छोटी बेटी बाल-बाल बची। चार बच्चों में दो बेटियां राघवी व बृजेश्वरी मां के साथ हैं, जबकि बेटे शिवराज व बृजराज पिता का समर्थन कर रहे। राघवी ने 27 सितंबर 2025 को एक्स पर वीडियो शेयर कर सीएम योगी से अपील की: “हाथ-पैर धीरे-धीरे काटने से बेहतर एक बार में हमें व मां को मरवा दीजिए।” उन्होंने फर्जी मुकदमेबाजी व पीछा करने के आरोप लगाए। बेटे ने पुरानी तस्वीरें वायरल कर मां व बहनों पर तंज कसा।अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने राघवी पर हथियार रखने व फैजाबाद में घटना के झूठे आरोप लगाए, जबकि राघवी ने इसे निराधार बताया। विवाद सोशल मीडिया पर तेज, राजनीतिक रंग ले चुका।