अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एके शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
AK Sharma Viral Video: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले मथुरा में बांके बिहार कॉरिडोर को लेकर उनका विरोध हुआ। उसके बाद बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने पर उनका बयान जमकर वायरल हुआ। वहीं, मुरादाबाद में उर्जा मंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने पर जेई सहित 5 अफसरों के सस्पेंशन की भी खूब चर्चा हुई। अब बैठक में अफसरों को फटकारने का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा, “हमारे बाल क्यों नोचे जा रहे हैं? हमारे ट्रांसफार्मर क्यों जल रहे हैं?”
एके शर्मा ने कहा कि हमारे विधायक और जनप्रतिनिधि हमें गाली दे रहे हैं, सरकार को गाली दे रहे हैं और आप कह रहे हैं कि सब ठीक है। आप लोगों का जनता से कोई लेना-देना नहीं है। एसी दफ्तरों में बैठकर रिपोर्ट तैयार करते हैं। इन रिपोर्टों को सुनने का कोई मतलब नहीं है। हम जनता की सेवा कर रहे हैं, बनिए की दुकान नहीं है।
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को बिजली विभाग के अफसरों को खूब हड़काया। उन्होंने अधिकारियों को यहां तक कहा कि आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो। बकवास बंद करिए। मैं यहां बकवास सुनने नहीं आया हूं। मुझे विधायक और जनप्रतिनिधि गाली दे रहे हैं। सरकार को गाली दे रहे हैं। pic.twitter.com/8WHEDwt1UJ — Mohammad Imran (@ImranTG1) July 23, 2025
ऊर्जा मंत्री लखनऊ के शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग ने उन्हें बदनाम करने का ठेका ले रखा है। कंप्यूटर युग में एक आम आदमी को 72 करोड़ रुपये का बिल मिलता है। फिर विभाग उसे ठीक करने के लिए पैसे लेता है। एक छोटा सा बिल नहीं जमा हुआ तो पूरे गांव की लाइट काट दी। यह कहां का न्याय है।
यह भी पढ़ें: 88 साल के बूढ़े ने जीता दिल..भावुक हुए आनंद महिंद्रा, कहा- सड़कों का शांत योद्धा
बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी बकवास बंद करें। मैं यहां आपकी बकवास सुनने के लिए नहीं बैठा हूं। आप लोग अंधे, बहरे और काने बनकर बैठे हैं। आपको पता ही नहीं कि जनता पर क्या बीत रही है और लोग विभाग के बारे में क्या सोच रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विजिलेंस के छापे गलत जगहों पर पड़ रहे हैं, वे उन जगहों पर नहीं जाते जहां बड़ी चोरियां हो रही हैं। अब यह सब नहीं चलेगा।
ऊर्जा मंत्री की आज की बैठक में एके शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल, महानिदेशक सतर्कता, निदेशक यूपीनेडा, ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और वर्चुअल माध्यम से भी आला अधिकारी जुड़े रहे। मंत्री जी लापरवाही के लिए सभी को डांटते रहे और सभी सिर झुकाकर मंत्री जी की डांट सुनते रहे।