Up Basti Second Marriage Drama First Wife Stops Wedding Video Viral
‘ये मेरा पति है देखिए PHOTO’ दूसरी शादी करने जा रहे शख्स को पहली पत्नी ने ऑन कैमरा धो डाला- VIDEO
Wedding Viral Video बस्ती जिले में एक शादी के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक स्टेज पर पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि पति बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर रहा है।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव की बताई जा रही है। वीडियो में देखा गया कि एक शादी के दौरान दूल्हे की पहली पत्नी अचानक जयमाला स्टेज पर पहुंचकर हंगामा करने लगती है।
महिला का आरोप है कि उसका पति विनय बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी रचा रहा है। पहली पत्नी न सिर्फ स्टेज पर आई, बल्कि अपने साथ कई सबूत भी लाई थी। उसने दूल्हे को भेजे गए यूपीआई ट्रांजैक्शन दिखाए और अपनी निजी तस्वीरें भी सबके सामने पेश कीं ताकि यह साबित कर सके कि वह सच कह रही है।
#बस्ती👉🏾 जयमाला पड़ने ही वाला था कि दूसरी वाली आ गयी ढोल नगाड़े सब बन्द हो गए, बाराती,घराती सब सन्न हो गए।
👉🏾 पहली वाली महिला ने आरोप लगाया कि यह दूसरी शादी करने जा रहा है, 2022 में मुझसे शादी किया, लाखों रुपये मुझसे लेकर खर्च किया अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है। pic.twitter.com/xbAFTq5SEQ— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) November 19, 2025
महिला ने पेश किए पैसे भेजने के सबूत
महिला लगातार अपनी बात पर अड़ी दिखाई देती है, वहीं स्टेज पर मौजूद लोग उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं। इस बीच दूल्हा भी अपना पक्ष रखने की कोशिश करता है और कहता है कि उसके पास भी “पीडीएफ” है, जिसे वह दिखा सकता है। लेकिन महिला उसके जवाब को गलत बताते हुए कहती है कि वह समय-समय पर पति को पैसे भेजती रही है और उसके पास उन सभी लेन-देन की स्टेटमेंट मौजूद है।
इतना ही नहीं, महिला अपनी मांग में भरे सिंदूर की फोटो और शादी की पुरानी तस्वीरें भी सबके सामने दिखाती है। शादी के कार्ड में महिला का नाम रेश्मा और दूल्हे का नाम विनय लिखा हुआ था, जिसकी वजह से मामला और गंभीर हो गया।
जब विवाद बढ़ने लगा, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। अधिकारियों ने शादी रुकवा दी और दूल्हे विनय को थाने ले गई। बाद में दोनों पक्षों ने मिलकर फैसला किया कि जब तक कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक शादी नहीं की जाएगी।
कानूनी तौर पर भी बिना तलाक दूसरी शादी करना अपराध माना जाता है, जिस कारण इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ महिला के समर्थन में हैं, जबकि कुछ इसे मनोरंजन की तरह देख रहे हैं।
Up basti second marriage drama first wife stops wedding video viral