
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tattoo Design Fail : आज के समय में टैटू सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि इंसान की सोच, पसंद और पहचान को दिखाने का जरिया बन चुका है। लोग टैटू बनवाने से पहले महीनों तक डिजाइन चुनते हैं और चाहते हैं कि उनकी बॉडी पर बना आर्ट बिल्कुल वैसा ही दिखे जैसा उन्होंने सोचा था।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस भरोसे को मजाक में बदलता नजर आ रहा है। वीडियो में एक युवक अपने सीने पर उड़ते हुए परिंदे का टैटू बनवाने टैटू आर्टिस्ट के पास जाता है। युवक ने रेफरेंस के तौर पर एक खूबसूरत डिजाइन भी दिखाया था, जिसमें खुले पंखों वाला पक्षी नजर आता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टैटू पूरा होने के बाद जब कैमरा युवक की छाती पर बने टैटू को दिखाता है, तो फर्क साफ नजर आने लगता है। जो डिजाइन परिंदे जैसी लगनी चाहिए थी, वह अजीब और डरावनी सी बन गई। पंखों और शरीर की शेप ऐसी नजर आती है कि टैटू परिंदे से ज्यादा दरिंदे जैसा लगने लगता है।
जब युवक से पूछा जाता है कि यह क्या है, तो वह मासूमियत से जवाब देता है कि यह बाज है, जिसे उसने 200 रुपये देकर बनवाया है। इसके बाद सवाल पूछने वाला तंज भरे अंदाज में कहता है कि “भाई अच्छा लग रहा है”, जिससे माहौल और भी मजेदार हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : पेमेंट नहीं मिली तो फोटोग्राफर ने जला दिया शादी का फोटो एल्बम, वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मौज ले रहे हैं। कुछ लोग हंसते हुए कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ को युवक पर तरस भी आ रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि टैटू आर्टिस्ट की थोड़ी सी लापरवाही किसी की जिंदगी भर की निशानी बिगाड़ सकती है।
वहीं, कई लोग मजाक में लिख रहे हैं कि बेचारा परिंदे का टैटू बनवाने गया था, लेकिन सीने पर दरिंदे की तस्वीर बनकर आ गई। यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘टैटू डिजाइन फेल’ के नाम से शेयर कर रहे हैं। वीडियो को eviltattoostudios नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।






