
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Album Burnt : शादी को जिंदगी का सबसे यादगार पल माना जाता है। हर कपल चाहता है कि इस दिन की हर रस्म, हर मुस्कान और हर खास पल हमेशा के लिए तस्वीरों में कैद रहे। इसी वजह से लोग शादी की फोटोग्राफी पर मोटी रकम खर्च करते हैं।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो यह दिखाता है कि जब पैसों का विवाद सामने आता है तो यही खूबसूरत यादें पलभर में तबाह भी हो सकती हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरानी के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक सड़क किनारे अलाव जलाए बैठे हैं और उसी आग में शादी का फोटो एल्बम एक-एक कर झोंका जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह एल्बम एक दूल्हा-दुल्हन की शादी का है। आरोप है कि शादी की फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर को उसकी पूरी मेहनत की रकम नहीं दी गई।
कई बार पैसे मांगने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ तो फोटोग्राफर गुस्से में आ गया और उसने शादी की तस्वीरों से भरे एल्बम को आग के हवाले कर दिया। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की मुस्कुराती तस्वीरें, रस्मों के खास पल और रंगीन पन्ने जलते हुए साफ नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट हों तो भी चालान होगा, महिला IPS ने रसूख दिखा रहे कार चालक को सिखाया सबक
इस वीडियो को princekumhar633 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग फोटोग्राफर के इस कदम को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इससे उसका ही नुकसान हुआ है।
वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि मेहनत की कमाई न मिलने पर फोटोग्राफर का गुस्सा जायज था। कई लोग इसे सबक बता रहे हैं कि किसी की मेहनत की कीमत समय पर चुकानी चाहिए। कुल मिलाकर यह वीडियो शादी की खुशियों के पीछे छिपे विवाद और जिम्मेदारियों को उजागर करता नजर आ रहा है।






