वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Kid Crushed By Car : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने माता-पिता के साथ-साथ वाहन चालकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो एक रिहायशी सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां एक मासूम बच्चा टॉय स्कूटर पर बैठकर खेल रहा होता है।
इसी दौरान सामने से आ रही एक कार बच्चे को देख नहीं पाती और उसे कुचलते हुए आगे बढ़कर रुक जाती है। यह दृश्य इतना भयावह है कि वीडियो देखने वाले लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कुछ ही सेकंड में खेल खुशी से बदलकर मातम में तब्दील हो जाता है।
Speeding inside housing societies is not just irresponsible it’s dangerous and inhuman.
Residential areas are meant for families, children, senior citizens, and pedestrians. Anyone who drives recklessly here shows complete disregard for human life, especially for children who… pic.twitter.com/Px14mTcPdN — The Nalanda Index (@Nalanda_index) January 22, 2026
वीडियो में आगे दिखता है कि हादसे के तुरंत बाद कार चालक घबराया हुआ बाहर निकलता है और मासूम बच्चे को गोद में उठाकर गाड़ी में बैठाता है। आसपास मौजूद लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंच जाते हैं और बच्चे को अस्पताल ले जाने में मदद करते हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बच्चा सोसाइटी परिसर में अकेले खेल रहा था। टॉय स्कूटर पर बैठे बच्चे की ऊंचाई कम होने की वजह से वह कार चालक को दिखाई नहीं दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि वीडियो में बच्चे की हालत को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन दृश्य बेहद विचलित करने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें : कराड में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कूटी बोलेरो से टकराई, एक लड़की गाड़ी के नीचे आई, वीडियो वायरल
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “ये वीडियो हर माता-पिता को देखना चाहिए, ताकि बच्चों को अकेला छोड़ते समय और ज्यादा सतर्कता बरती जाए।” वहीं दूसरे यूजर ने रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोग बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।
कई यूजर्स का मानना है कि सोसाइटी और रेजिडेंशियल एरिया में गाड़ी चलाते वक्त बेहद कम स्पीड रखनी चाहिए। यह घटना एक कड़वी सच्चाई को उजागर करती है कि थोड़ी सी लापरवाही, चाहे वह माता-पिता की हो या ड्राइवर की, किसी मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।