
सड़क हादसे के बाद की तस्वीर (Image- Social Media)
Indore Road Accident: इंदौर में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं। कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा रालामंडल इलाके में सुबह करीब 5:15 बजे हुआ।
डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के मुताबिक, ग्रे कलर की नेक्सन कार में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मानसंधु और अनुष्का राठी सवार थे। जानकारी के अनुसार, प्रखर का जन्मदिन था और वे चारों शराब के नशे में थे। वे कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मना कर इंदौर लौट रहे थे, और प्रखर ही कार चला रहा था। नशे में होने के कारण कार अनकंट्रोल होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में प्रेरणा, प्रखर और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का घायल हो गई। कार में शराब की बोतल भी मिली है।
सभी मृतक इंदौर के निवासी हैं। प्रेरणा नर्मदा भवन के पास स्कीम नंबर 74 में रहती थी और मुंबई से एमबीए करने के बाद इंदौर में MPPSC की तैयारी कर रही थी। उसका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे बड़वानी में उनके पुश्तैनी घर से किया जाएगा। मानसंधु के परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है। हादसे के बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया और कार का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद पूर्व मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, बच्चे घूमने के लिए कहीं जा रहे थे और तेजाजी नगर के पास हादसे का शिकार हो गए। शव को अस्पताल में रखा गया है और पूर्व मंत्री बाला बच्चन अस्पताल में मौजूद हैं।
ट्रक चालक फरार हो गया, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, कार में सवार युवक-युवतियां संभवतः छात्र थे और पार्टी मनाकर लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी की है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति श्री बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”
यह भी पढ़ें- ‘साबित करो…’ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब कांग्रेस नेता का पारा हाई, खुले मंच से दी चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा, “मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा का भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन अत्यंत हृदयविदारक है। घर की बेटी का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।”






