FACT CHECK : शाहरुख खान और पीएम मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड निकला, जिहाद वाला बयान 2011 का है
Fake Viral Video एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद के मायने समझाए। फैक्ट चेक में पता चला कि वीडियो एडिटेड है।
Viral Video Fact Check : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई देते हैं और ऐसा लगता है जैसे वे जिहाद के असली मायने समझा रहे हों।
वीडियो देखकर कई लोग दावा कर रहे हैं कि शाहरुख ने “जिहाद” पर अपना नजरिया सीधे पीएम मोदी के सामने रखा और पीएम उनकी बातों से सहमत भी नजर आए। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर शाहरुख की बातें गलत होतीं तो पीएम मोदी उन्हें रोकते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
दुनियाँ का सबसे अमीर और बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान।प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने जिहाद का असली मतलब समझा रहे हैं और प्रधानमंत्री जी सहमति जाहिर करते हुए सिर हिला रहे।
हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इससे इसका असली, लंबा वीडियो हमें Kanak News नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 19 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में शाहरुख खान स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बात करते दिखते हैं। उन्होंने यहां जिहाद शब्द का कहीं भी जिक्र नहीं किया। वे कह रहे थे कि देश को महात्मा गांधी के विचारों को नई तरह से अपनाने की जरूरत है।
साल 2019 में गांधी जी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने कई फिल्म सितारों के साथ मुलाकात की थी। उसी कार्यक्रम से शाहरुख और पीएम मोदी की वायरल तस्वीर और वीडियो लिया गया है।
जिहाद वाला बयान का वीडियो
रिवर्स सर्च में फरवरी 2019 का एक X पोस्ट मिला, जिसमें शाहरुख किसी कार्यक्रम में जिहाद के असली अर्थ के बारे में बात कर रहे हैं। असल वीडियो हमें नवंबर 2011 के एक इवेंट से मिला, जो ‘The Source’ नाम की किताब के लॉन्च पर शूट किया गया था। इसमें शाहरुख कहते हैं कि जिहाद का मतलब किसी को मारना नहीं, बल्कि अपने अंदर की बुरी आदतों और गलत सोच से लड़ना है।
वायरल वीडियो में शाहरुख खान के 2011 वाले बयान को 2019 वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के वीडियो के साथ मिलाकर फर्ज़ी तरीके से एडिट किया गया है। शाहरुख ने जिहाद पर अपनी बात जरूर रखी थी, लेकिन कभी भी पीएम मोदी के सामने नहीं।