अली गोनी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aly Goni Ganpati Controversy: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अली गोनी इन दिनों एक बड़े विवाद के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ गणपति बप्पा मोरया बोलते नजर नहीं आए। वीडियो में जैस्मिन भसीन भक्तिभाव से गणपति की जयकार कर रही थीं, जबकि अली गोनी पूरी तरह से शांत खड़े थे। इसके बाद से दोनों की जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। इस मामले पर अब अली गोनी ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।
मीडिया से बातचीत करते हुए अली गोनी ने इस विवाद का खुलासा किया। उन्होंने बताया, “वास्तव में ये मेरा पहली बार था जब मैं गणेश पूजा में शामिल हुआ। इससे पहले मैंने कभी भी इस तरह की पूजा में भाग नहीं लिया था। उस वक्त मैं अपने विचारों में इतना उलझा था कि मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मेरी ऐसी स्थिति पर इतना बवाल खड़ा हो जाएगा। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।”
अली ने आगे बताया कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा की परंपरा नहीं है, लेकिन कुरान में साफ तौर पर हर धर्म का सम्मान करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से यही मानता आया हूं कि हर धर्म की इज्जत होनी चाहिए। मैं पूरे दिल से इसे मानता हूं। मेरे परिचित लोग और मेरे फैंस जानते हैं कि मैं हर धर्म का आदर करता हूं। मेरे दिल में सभी धर्मों के लिए समान सम्मान है।”
साथ ही अली गोनी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा दुखद और अजीब बात यह रही कि मुझे देखकर समझने की बजाय कुछ लोगों ने गलत और जहर भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। मैंने एक पेज देखा था, जो एक लड़की द्वारा चलाया जा रहा था, और वह जैस्मिन को गालियां दे रही थी। साथ ही मेरी मां को भी अपशब्द कहे जा रहे थे। सोचना पड़ेगा कि एक लड़की इतनी नफरत क्यों फैला रही थी।”
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: अरमान ने दिलाई राहत, जेल से बाहर आई अभीरा, कियारा का गिल्ट बनेगा नया तूफान
अली गोनी ने अपने फैंस से अपील की कि वो सोशल मीडिया पर हो रहे इस तरह के गलत व्यवहार पर ध्यान दें। उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा कभी भी किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि एक-दूसरे का सम्मान करें और आपसी समझदारी से इस विवाद को खत्म करें।