
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Ravan Voice Vegetable Seller : आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीब-अजीब तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार असली टैलेंट बिना किसी प्लानिंग के ही लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जीवाला अपनी अनोखी आवाज के कारण चर्चा में आ गया है।
आमतौर पर सब्जीवाले सादी आवाज में ग्राहकों को बुलाते हैं, लेकिन इस शख्स ने सब्जी बेचने के लिए ऐसा अंदाज अपनाया कि लोग रुककर वीडियो देखने पर मजबूर हो गए। वीडियो में सब्जीवाला रामायण के लंकेश रावण जैसी भारी और दमदार आवाज में सब्जी बेचता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
Marketing leval day by day 😂📈 pic.twitter.com/4JQDCz4ISM — Mehwish (@MyWishIsUs) December 24, 2025
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MyWishIsUs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जीवाला जोरदार आवाज में डायलॉग की तरह पुकार लगाता है- “ऐ नारी बाहर निकल, सब्जी खत्म हो गई है।” उसकी आवाज में वही गंभीरता और भारीपन सुनाई देता है, जो रावण के किरदार से जुड़ा माना जाता है।
सड़क किनारे सब्जी बेचते हुए ऐसा अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कुछ लोग इसे जबरदस्त टैलेंट बता रहे हैं, तो कुछ को यह आवाज थोड़ी डरावनी भी लग रही है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इस बात पर सहमत हैं कि सब्जी बेचने का यह तरीका बिल्कुल अलग और क्रिएटिव है।
ये खबर भी पढ़ें : रणथंभौर में नदी पार करती टाइगर फैमिली का दुर्लभ नजारा, वीडियो देख लोग बोले- यही है असली राजशाही
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की भरमार हो गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाई टैलेंटेड तो है, इसमें कोई शक नहीं।” दूसरे ने मजाक में कहा, “डर लग रहा है, कहीं सब्जी खरीदने आई आंटियों को किडनैप न कर ले।” किसी ने लिखा, “मार्केटिंग लेवल तो टॉप पर चला गया।”
वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “नारी रील बनाने में बिजी है, आप बाद में आना।” कुछ लोगों ने इसे मोटिवेशनल आवाज तक बता दिया। कुल मिलाकर, यह वीडियो साबित करता है कि हुनर कहीं भी छिपा हो सकता है और सही अंदाज हो तो साधारण काम भी खास बन सकता है।






