नई दिल्ली: रोजाना सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है, इनमे से कुछ वीडियो ऐसे होते है जो दिल को छू लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक कुत्ता तेज लहरों में डूबता दिखाई दे रहा है, जिसे बचाने के लिए एक होम गार्ड अपनी जान की बाजी लगाता है। होम गार्ड के इस कारनामे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स होम गार्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वाकई में बहुत भावुक कर देने वाला है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में सारी कहानी बताई है और अब ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अब लोग होम गार्ड को इंसानियत की असल मिसाल बता रहे हैं, होमगार्ड के इस जोखिम भरे काम की सब लोग तारीफ़ कर रहे है।
सोशल मीडिया की दुनिया में आपने अब तक जानवरों के रेस्क्यू के कई सारे वीडियो देखे होंगे। लेकिन यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है, जी हां वीडियो में दिखाई दिया ये दृश्य वाकई में दिल छू लेने वाला है। वीडियो में होम गार्ड कुत्ते को बचाने के लिए बहुत ही अनोखा तरीका अपनाता है। आप देख सकते हैं कि कुत्ता पानी की तेज लहरों में फंसा हुआ है। इसके बाद कुत्ते को बचाने के लिए होम गार्ड अपनी जान पर खेलकर पानी में उतर जाता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि होम गार्ड ने एक JCB मशीन भी बुलाई है। ताकि इसके जरिये कुत्ते को सुरक्षित निकाला जा सके। वीडियो में आप देख सकते हैं कि होमगार्ड कुत्ते को जेसीबी की मदद से पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लेता है। बता दें की ये वीडियो पुराना है, लेकिन फिर से एक बार काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा होम गार्ड तेलंगाना का बताया जा रहा है। होमगार्ड का यह काम वाकई में भावुक कर देने वाला है, लोग इनके काम की काफी सराहना कर रहे है।