
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट फेक निकला।
Tej Pratap Yadav Fake Photo : सोशल मीडिया पर इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में तेज प्रताप को अयोध्या में बने राम मंदिर के सामने बैठकर पोज देते हुए दिखाया गया है।
दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 25 नवंबर 2025 को हुए राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता पहुंचे थे। वायरल पोस्टों में लिखा जा रहा है कि “तेजू भैया भी राम मंदिर के ध्वजारोहण में शामिल हुए थे।”

वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर जांचा गया। पड़ताल के दौरान यह असली तस्वीर एक मीडिया रिपोर्ट में मिली, जो 24 नवंबर 2025 को पब्लिश हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर तंज कसा था। इसी कार्यक्रम की एक फोटो में तेज प्रताप समर्थकों के सामने बैठकर पोज दे रहे थे।

वायरल हो रही एडिटेड फोटो में इस असली तस्वीर के पीछे के दृश्य को हटाकर राम मंदिर की पृष्ठभूमि लगा दी गई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैल गया।
सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी मिला सबूत
पड़ताल के दौरान तेज प्रताप यादव के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट की भी जांच की गई। वहां 19 सितंबर 2025 को पोस्ट की गई वही असली तस्वीर मिली, जिसमें तेज प्रताप “जन संवाद यात्रा” के दौरान बख्तियारपुर में संबोधन से पहले बैठे नजर आते हैं।
आज जन संवाद यात्रा की अगली कड़ी में बख्तियारपुर विधानसभा की धरती पर जन सभा में आए हुए हजारों की संख्या में जनता जनार्दन को संबोधित किया। बिहार आज भ्रष्टाचार, अपराध और गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन भाजपा नीतीश सरकार द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। हम आप सभी जनता जनार्दन से कहना… pic.twitter.com/50q0FshFQZ — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 19, 2025
पोस्ट में साफ लिखा है कि वह बिहार की बदहाल स्थिति और सरकार की नीतियों पर बोल रहे थे। इसमें कहीं भी राम मंदिर या अयोध्या समारोह का जिक्र नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – ऐश्वर्या ने PM से नहीं पूछा हमने पाकिस्तान से जंग में राफेल क्यों गवाए, फेक VIDEO VIRAL
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर फर्जी और एडिटेड है। तेज प्रताप यादव राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उनकी असली फोटो को एडिट कर गलत दावा फैलाया गया है।






