वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Poland Zoo Viral Video : पोलैंड के एक चिड़ियाघर से सामने आया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप को देखकर कई लोगों को लगा कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया वीडियो है, क्योंकि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक नन्हा सा हिरण 1.7 टन वजनी गैंडे को चुनौती दे सकता है। लेकिन यह वीडियो पूरी तरह असली है और पोलैंड के Wrocław Zoo में रिकॉर्ड किया गया है। HD क्वालिटी में कैप्चर हुए इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है।
Meanwhile in the ZOO in Polandpic.twitter.com/i9CBvyAHmh — KnightCziwi⚔️ 🇵🇱 (@KnightCziwi) January 8, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे कद का रीव्स मंटजैक हिरण पहले गैंडे को हल्की टक्कर मारता है और फिर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसके पीछे दौड़ने लगता है। हैरानी की बात यह है कि गैंडा किसी भी तरह की आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं देता और शांति से वहां से हट जाता है, मानो उसे इस ‘छोटे योद्धा’ की हरकतों से कोई फर्क ही न पड़ा हो।
इस वीडियो को Wrocław Zoo के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 8 जनवरी को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया- “लगता है कोई आज सुबह आईना देखना भूल गया! ऐसे मोमेंट में शांति बनाए रखने के लिए मारुश्का को सलाम।”
ये खबर भी पढ़ें : जनरल कोच में सीट घेरने वालों की पुलिसवाले ने लगाई क्लास, बुजुर्ग को खड़ा देख फटकारा, वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने इस व्यवहार की वजह भी बताई। उनके अनुसार, हिरण की साथी इस समय हीट में है, जिसकी वजह से नर हिरण में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ा हुआ है और वह अपनी ताकत व दबदबा दिखाने की कोशिश कर रहा था, भले ही सामने वाला जानवर उससे कई गुना बड़ा क्यों न हो।
Wrocław Zoo के केयरटेकर Maciej Okupnik ने बताया कि गैंडे और मंटजैक हिरण का एक साथ रहना असामान्य नहीं है और दोनों आमतौर पर एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाते। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे AI जनरेटेड वीडियो बताया, लेकिन चिड़ियाघर की आधिकारिक पोस्ट ने साफ कर दिया कि यह पूरी तरह असली फुटेज है। फेसबुक पर इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, और यह साबित कर रहा है कि हौसले का कोई साइज नहीं होता।