वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Water To Petrol Claim : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और कन्फ्यूज कर दिया है। वायरल वीडियो में एक शख्स पहले अपनी बाइक की टंकी में थोड़ा सा पानी डालता नजर आता है। इसके बाद वह एक छोटा सा कैप्सूल निकालकर उसी टंकी में डाल देता है।
कुछ ही सेकेंड बाद वह दावा करता है कि बाइक की टंकी पेट्रोल से फुल हो गई है। इसके बाद वह बाइक स्टार्ट करता है और आराम से उसे चलाकर वहां से निकल जाता है। वीडियो के साथ यह भी कहा जा रहा है कि यह कैप्सूल पानी को पेट्रोल में बदल देता है और अगर यह तकनीक सच हुई तो पेट्रोल कंपनियों और दुबई के शेखों का धंधा बंद हो जाएगा।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गईं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को भविष्य की तकनीक बता रहे हैं, तो कुछ इसे पेट्रोल माफिया के लिए खतरा बता रहे हैं। हालांकि, कई लोग इस दावे पर सवाल भी उठा रहे हैं।
ऑटोमोबाइल और साइंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि पानी से पेट्रोल बनाना वैज्ञानिक रूप से संभव नहीं है। पेट्रोल एक फॉसिल फ्यूल है, जिसे कच्चे तेल से रिफाइनरी में लंबी और जटिल प्रक्रिया के बाद तैयार किया जाता है। किसी छोटे कैप्सूल से बाइक की टंकी में पेट्रोल बन जाना पूरी तरह से असंभव है।
ये खबर भी पढ़ें : तेज हवा के बवंडर ने महिला को हवा में उड़ा दिया, वायरल वीडियो पर उठे सवाल; लोगों ने कहा- AI से बना है
जानकारों के मुताबिक यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया हो सकता है या फिर वीडियो एडिटिंग और पहले से पेट्रोल भरी टंकी का इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक वीडियो लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए जा रहे हैं।
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि किसी भी वायरल दावे पर आंख बंद करके भरोसा न करें और वैज्ञानिक तथ्यों की जांच जरूर करें। यह वीडियो भी उन्हीं फेक और भ्रामक कंटेंट्स की लिस्ट में शामिल होता नजर आ रहा है।