
पटना में बीच सड़क पुलिस और महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा (फोटो- सोशल मीडिया)
Patna Marine Drive Viral Video: पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई आम बात है, लेकिन यहां मामला सड़क पर चीख-पुकार और हंगामे में बदल गया। रॉन्ग साइड से आ रहे एक दंपति को पुलिस ने रोका तो नौबत हाथापाई जैसी आ गई। गर्भवती महिला अपनी हालत का हवाला देकर रोती रही, लेकिन पुलिसकर्मी स्कूटी ले जाने पर अड़े रहे। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी स्कूटी को जब्त करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि महिला गाड़ी के ठीक सामने खड़ी होकर उन्हें रोक रही थी। महिला बार-बार पुलिसवालों से गुहार लगा रही थी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह गर्भवती है, इसलिए गाड़ी न ले जाएं। हालांकि, पुलिसकर्मी स्कूटी को आगे बढ़ाते रहे जिससे महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने यहां तक कह दिया कि वह पैदल नहीं जाएगी और पुलिसकर्मी को अपने साथ बैठाने की बात करने लगी।
गर्भवती की गुहार को नजर अंदाज करते रहे पुलिसकर्मी, बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा, चीखती-चिल्लाती रही बेबस महिला!#Patnatrafficpolicewithpregnantwomanviralvideo pic.twitter.com/uxB0LDMqc5 — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) November 20, 2025
पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी रॉन्ग साइड से आ रहे थे और उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन उन्होंने नियमों की अनदेखी की। इसी वजह से गाड़ी जब्त की जा रही थी। उधर, महिला ने हार नहीं मानी और पुलिस के स्कूटी आगे बढ़ाने पर अपने पति से वीडियो बनाने को कहा। चीखते हुए उसने कहा कि वह इस हालत में पैदल नहीं जा सकती और अगर पुलिस गाड़ी ले जाएगी तो वह भी पुलिस के साथ ही जाएगी। दोनों पक्षों के बीच की यह बहस मिनटों में बड़े बवाल में बदल गई और देखते ही देखते वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘चाचा’ को बधाई, 6 दिन की चुप्पी के बाद बोले तेजस्वी; CM शपथ पर खास संदेश, विपक्ष की कमान पर सस्पेंस!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रामा इतना बढ़ गया था कि स्कूटी के सामने खड़ी महिला को पुलिसकर्मी हटाते रहे और कई बार लगा कि वह गिर जाएगी, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे संभाल लिया। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पूरे घटनाक्रम को बारीकी से देखा जाएगा ताकि यह तय हो सके कि इस हंगामे में गलती पुलिस की ज्यादा थी या नियम तोड़ने वाले दंपति की।






