
वायरल वीडियो के स्क्रीशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Hospitality Viral Video : बेंगलुरु घूमने आए दो अमेरिकी व्लॉगर्स को अंदाजा भी नहीं था कि भारत में उन्हें इतनी सादगी और अपनापन देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्लॉगर निक मैककचियन सड़क किनारे एक दुकान पर चाय मांगते नजर आते हैं। चाय मिलने के बाद जब वह पैसे देने लगते हैं तो दुकानदार पैसे लेने से मना कर देता है।
इस छोटी-सी लेकिन दिल छू लेने वाली घटना ने लोगों का ध्यान खींच लिया। निक चाय पीते हुए पहले दूध को लेकर सवाल करते हैं, फिर गरमागरम चाय मिलते ही खुश नजर आते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भारत की मेहमाननवाजी की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Nick McCutcheon | Traveler – Vlogger – Storyteller (@nicksabroad)
इस वीडियो को शेयर करते हुए निक ने लिखा कि “ईमानदारी से कहूं तो इंडिया इतना बुरा भी नहीं है।” उनका यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अक्सर सोशल मीडिया पर भारत को लेकर नकारात्मक बातें देखने को मिलती हैं। लेकिन इस अनुभव के बाद निक का नजरिया बदला हुआ नजर आया।
वीडियो में उनकी खुशी और संतुष्टि साफ दिखती है। लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि भारत में मेहमान को भगवान माना जाता है और ऐसे अनुभव यहां आम हैं। कई यूजर्स ने दुकानदार की भी जमकर तारीफ की, जिसने बिना किसी उम्मीद के चाय पिलाई।
ये खबर भी पढ़ें : मनाली में बर्फ के नाम पर ‘स्कैम’? टूरिस्ट का वीडियो वायरल, सिर्फ नाम की दिखी स्नो एक्टिविटी
दूसरे अमेरिकी व्लॉगर जय, जो इंस्टाग्राम पर jaystreazy नाम से पेज चलाते हैं, उनका एक पुराना वीडियो भी फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने एक भारतीय दोस्त के घर दाल-चावल और अचार खाते नजर आते हैं। दोस्त की मां के हाथ का बना सादा देसी खाना उन्हें इतना पसंद आता है कि वह बार-बार तारीफ करते हैं।
भारतीय घरों की सादगी और प्यार देखकर जय भी हैरान दिखते हैं। इन दोनों व्लॉगर्स के वीडियो देखने के बाद कई भारतीय यूजर्स ने उन्हें भारत आने पर अपने घर बुलाने तक का ऑफर दे दिया। इन वीडियोज़ ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत की असली पहचान उसकी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी है।






