गुमशुदा बच्ची की तस्वीर (सोर्स - सोशल मीडिया)
Missing Girl Emotional Reunion : मुंबई में खोई हुई एक चार साल की बच्ची आर्या (बदला हुआ नाम) को छह महीने बाद उसके परिवार से मिलाने में पुलिस की जबदस्त मेहनत सामने आई है। इस भावनात्मक कहानी ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस घटना की सराहना करते हुए मुंबई पुलिस को “उम्मीद और खुशी का तोहफा देने वाला दल” कहा। दरअसल, मई में बच्ची अचानक गायब हो गई थी, जिसके बाद परिवार पूरी तरह टूट गया था। लेकिन मुंबई पुलिस ने हार नहीं मानी और छह महीने लगातार उसकी तलाश जारी रखी।
रंग लाई मुंबई पुलिस की मेहनत
बच्ची की कहानी साझा करने वाली मोहिनी महेश्वरी नामक X यूजर ने बताया कि केस बंद करने की बजाय पुलिस ने अपनी कोशिशें और बढ़ा दी थीं। कई पुलिसकर्मी बच्ची की तस्वीर अपने जेब में रखते थे, जैसे वह उनका अपना बच्चा हो।
टीम ने अलग-अलग शहरों में पोस्टर लगाए, सैकड़ों कॉल किए और हर छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की। इतने महीनों की मेहनत के बाद पुलिस को आखिरकार बच्ची एक दूसरे शहर में मिली, जहां से उसे सुरक्षित वापस मुंबई लाया गया।
पुलिस ने किया बच्ची का स्वागत
14 नवंबर बाल दिवस के दिन जब बच्ची को मुंबई लाया गया, तो मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी गुब्बारे और नई नीली फ्रॉक लेकर एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रहे थे। जब बच्ची ने पुलिसवालों को देखा, तो वह भागकर सीधे उनके पास गई और उन्हें गले लगा लिया।
यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। बच्ची ने जिन पुलिसवालों ने छह महीने तक उसकी तलाश की, उन्हें देखकर जैसे अपना परिवार पा लिया हो। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Mumbai Police… You just gave us the gift of hope and happiness. For this alone, you rank as one of the finest forces in the world 👏🏽👏🏽👏🏽 🙏🏽 (Thank you for sharing this story so vividly, Mohini) https://t.co/ZNaFe2gNEa — anand mahindra (@anandmahindra) November 24, 2025
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – ऐश्वर्या ने PM से नहीं पूछा हमने पाकिस्तान से जंग में राफेल क्यों गवाए, फेक VIDEO VIRAL
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया पोस्ट
आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “मुंबई पुलिस, आपने हमें उम्मीद और खुशी का तोहफ़ा दिया है। इसी वजह से आप दुनिया की बेहतरीन पुलिस फोर्सेस में से एक हैं।” उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कई भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं।
कई लोगों ने लिखा कि ऐसी कहानियां सिस्टम पर विश्वास बढ़ाती हैं और यह दिखाती हैं कि ड्यूटी से परे भी इंसानियत ज़िंदा है। बच्ची का परिवार अब पुलिस के इन प्रयासों के लिए आभार व्यक्त कर रहा है।