
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Elephant Namaste Video : हाथी ऐसा जानवर है, जिसे देखने मात्र से ही मन में एक अलग तरह का रोमांच और श्रद्धा का भाव पैदा हो जाता है। अपने विशालकाय शरीर, लंबी सूंड और शांत स्वभाव के कारण हाथी को हमेशा से ही खास माना गया है।
अब सोशल मीडिया पर हाथी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ भावुक भी हो रहे हैं। यह वीडियो तमिलनाडु के प्रसिद्ध मुदुमलाई नेशनल पार्क का बताया जा रहा है।
मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य में सुबह-सुबह देवराज इंद्र को प्रणाम कहते पृथ्वी से ऐरावत 🐘 pic.twitter.com/7PLu2YykBk — ANUPAM MISHRA (@scribe9104) December 31, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पूरे सुकून के साथ खड़ा है और अपनी सूंड को ऊपर उठाकर बिल्कुल इंसानों की तरह “नमस्कार” की मुद्रा बना लेता है। यह पल इतना शांत और सुंदर है कि वीडियो देखने वाले कुछ सेकंड के लिए सब कुछ भूल जाते हैं। जंगल के बीच इस तरह का दृश्य किसी आध्यात्मिक अनुभव से कम नहीं लगता। हाथी की यह मुद्रा इतनी सटीक है कि पहली नजर में कोई भी हैरान रह जाए।
वन क्षेत्र में मौजूद लोगों ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। माना जा रहा है कि हाथी इस तरह प्रकृति या ऊपरवाले के प्रति कृतज्ञता जताते हैं। कई लोग इसे ईश्वर का धन्यवाद करने की मुद्रा बता रहे हैं। वीडियो में न तो कोई शोर है और न ही अफरा-तफरी, बस एक शांत वातावरण और बीच में नमस्कार करता हुआ हाथी दिखाई देता है।
ये खबर भी पढ़ें : 750 मीटर का सफर, 21 मिनट का इंतजार! बेंगलुरु ट्रैफिक पर वायरल वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इसे “प्रकृति का चमत्कार” और “शुद्ध ऊर्जा से भरा पल” बता रहे हैं।
किसी ने लिखा कि जानवर इंसानों से कहीं ज्यादा समझदार और संवेदनशील होते हैं, तो किसी ने कहा कि ऐसा दृश्य दिन को खूबसूरत बना देता है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को सुकून, शांति और सकारात्मकता का एहसास करा रहा है, जो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत जरूरी है।






