प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : मोबाइल हमारी उन जरुरत वाली चीजों में से एक है जिसके बिना गुजारा करना मुश्किल है। मगर आए दिन मोबाइल से होने वाली घटनाएं भी सामने आती रहती है। जिसमें से कुछ घटनाएं तो ऐसी होती है जिसे देखने के बाद उस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। कुछ तो इतनी भयानक होती है कि उसे देखने के बाद हमारी रूह कांप उठती है।
ऐसी ही एक घटना यूपी के अमरोहा से सामने आया है। जहां पर बात करते वक्त एक शख्स के मोबाइल में अचानक ब्लास्ट (Mobile Blast) हो गया। इस घटना की वजह से युवक की हथेली पर चोट आई है। वहीं अब युवक ने इस मामले में मोबाइल कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है। हालांकि, इस दौरान गनीमत यह रही कि युवक की जान बच गई।
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम हिमांशु है। जिसका कहना है कि चार महीने पहले ही उसने 16 हजार में इस मोबाइल को खरीदा था। बात करने के दौरान अचानक से मोबाइल के ब्लास्ट होने की वजह से वो काफी डरा हुआ है।
आपको बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है। जिसमें कभी चार्ज करते वक्त, मोबाइल पर बात करने या गेम खेलने की वजह से ऐसे कई वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है। कई बार तो मोबाइल ब्लास्ट की वजह से जान पर भी बन आती है।