योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान वायरल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि जल्द ही कूड़े से सोना बनाने की मशीन बनने वाली है, जो मेरठ में लगेगी। मंत्रीजी के इस बयान से विपक्षियों को तंज कसने का मौका दे दिया है। वीडियो में धर्मपाल सिंह एक समाचार चैनल से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरठ में नालों की सफाई के दौरान ‘कूड़े से सोना’ बनाने वाली मशीन लगाने का काम किया जा रहा है। उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर विपक्षी नेता और अन्य लोग आलोचना कर रहे हैं या मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक न्यूज चैनल से कहा कि नालियों से गीला कूड़ा निकालकर वहीं, छोड़ देते हैं. वो कूड़ा फिर नालियों में पहुंच जाता है. इस कूड़े का सही से निस्तांरण करने की योजना है। उन्होंने आगे कहा कि यहां कूड़े से कांचन बनाने की योजना है यानि कूड़े से सोना बनाना है। वो मशीन जल्द तैयार होने जा रही है। थोड़ी समस्या है, जब वो हो जाएगी, तब मेरठ में कूड़े से सोना बनेगा।
कूड़े से सोना बनाया जाएगा, वो मशीन जल्दी तैयार होने जा रही है । धर्मपाल सिंह, UP सरकार में मंत्री हैं क्या आप इनकी बातों से सहमत हैं??
🤔🤔 pic.twitter.com/henUVxDhWI— Vandana Sonkar (@Vndnason) May 26, 2025
समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘कूड़े से सोना बनाने’ की मशीन लगाने वाले बयान पर कहा कि ‘उप्र के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें, फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें।’
राम के अस्तित्व पर उठाया सवाल…राहुल गांधी के जिस बयान पर मचा था बवाल, उसी पर आज आएगा फैसला
उन्होंने आगे कहा कि ‘लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का ‘कम्पटीशन’ (प्रतियोगिता) चल रहा है. शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं. ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं।’