ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की हत्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
मेक्सिको सिटी: आज का वो दौर आ गया है जहां लोगों की जान लेना काफी आसान हो गया है। कहीं भी कभी भी किसी का भी मर्डर हो रहा है। ये हाल दुनियाभर के हर देशों का हो गया है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर लाइव मर्डर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मेक्सिको का है, जहां एक इंफ्लुएंसर की हत्या कर दी गई है।
दरअसल, मेक्सिको के जलिस्को राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंगलवार को 23 साल की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वेलेरिया मार्केज ब्यूटी सैलून में टिकटॉक लाइवस्ट्रीम कर रही थी, तभी किसी ने उन पर गोलियों की बौछार कर ही, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना ग्वाडलजारा के बाहरी इलाके में स्थित जलिस्को के जैपोपन शहर की है। इस हत्या का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जलिस्को राज्य के अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की है। जहां जानकारी मिली है कि वेलेरिया अपने लाइवस्ट्रीम के दौरान डिलीवरी बॉय से बात कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें गोली मार दी गई।
En México #Zapopan, Jalisco, asesinan de varios disparos a la influencer Valeria Márquez de solo 23 años mientras realizaba una transmisión en vivo ☠️☠️☠️ pic.twitter.com/hqwhGKGfqo
— 🩸Anxious Vids🔥 (@videosfunny132) May 14, 2025
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा रहा है कि हमलावर ने वेलेरिया मार्केज के सीने और सिर में गोली मारी, जिसके बाद उनकी तुरंत मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड के कुछ ही घंटों बाद उसी इलाके में एक और हाई-प्रोफाइल हत्या हुई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि वेलेरिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके फैंस और फॉलोअर्स के शोक और गुस्से भरे कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं। लोग इस क्रूर हत्या की निंदा कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
वेलेरिया के लाइवस्ट्रीम के दौरान हुई यह हत्या न केवल उनके चाहने वालों के लिए बल्कि पूरे मेक्सिको के लिए एक बड़ा सदमा है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां इस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने और हमलावर की तलाश में जुटी हैं।