सोशल मीडिया वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dangerous Stunt Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग, सभी दिन में कुछ समय स्क्रीन पर स्क्रॉल जरूर करते हैं। इसी दौरान कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो या तो चौंकाने वाले होते हैं या बेहद खतरनाक। ऐसा ही एक स्टंट वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक चलती ट्रेन से उतरकर लोहे के पुल पर दौड़ता नजर आता है। ट्रेन धीमी रफ्तार से एक पुल पर चल रही होती है, तभी युवक ट्रेन से कूद जाता है और पुल की रेलिंग के किनारे दौड़ने लगता है। हैरानी की बात ये है कि दौड़ते-दौड़ते वह ट्रेन से आगे निकल जाता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक इस खतरनाक करतब को मजे लेते हुए अंजाम दे रहा है, लेकिन उसके इस कारनामे ने लोगों को डरा दिया है।
हालांकि, वीडियो में उसका स्टंट देखने में लोगों को रोमांचक जरूर लग रहा है, लेकिन यह न केवल गैरजिम्मेदाराना, बल्कि जानलेवा भी बताया जा रहा है, क्योंकि जरा सी चूक इस स्टंट को आखिरी बनाकर रख सकती थी। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को देखकर उसकी तारीफ नहीं बल्कि आलोचना कर रहे हैं। साथ ही उसके लापरवाह व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वाह बेटा वाह तूने तो बॉलीवुड वालों को भी पीछे छोड़ दिया इतना खतरनाक एक्शन कर के ऐसे लापरवाह लोगों पर कारवाही होनी चाहिए pic.twitter.com/TldMj0rbsr — दिव्या कुमारी (@divyakumaari) July 31, 2025
ये भी पढ़ें- ‘मेक वर्ल्ड ग्रेट अगेन, वोट फॉर ट्रंप’, महामंडलेश्वर ने लगाया नारा; VIDEO वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @divyakumaari नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि “वाह बेटा वाह, तूने तो बॉलीवुड वालों को भी पीछे छोड़ दिया, इतना खतरनाक एक्शन करके। ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
आपको बता दें, खबर लिखे जाने तक वीडियो को 370.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही लोगों के कमेंट्स भी लगातार आ रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “अगर थोड़ी सी भी चूक होती, तो इसको पोटली में बांधना पड़ता।” दूसरे ने कहा कि, “लगता है आज यमराज छुट्टी पर थे, इसलिए ये बच गया।” इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “यह स्टंट नहीं, मूर्खता है।”