
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Monalisa Comparison : कुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा को तो लोग अब तक नहीं भूले हैं, जिनका साधारण जिंदगी से फिल्मों तक का सफर खूब चर्चा में रहा था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नई ‘मोनालिसा’ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसे लोग माघ मेले की मोनालिसा कहकर बुला रहे हैं।
प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले से सामने आए एक वीडियो में यह युवती अपनी सादगी, मासूमियत और खूबसूरत आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई है। वीडियो वायरल होते ही लोग इसके लुक्स और एक्सप्रेशन्स की तुलना कुंभ वाली मोनालिसा से करने लगे हैं।
वायरल वीडियो में इस लड़की का नाम बासमती बताया जा रहा है, जो माघ मेले में दातुन और अन्य छोटी चीजें बेचने के लिए आई है। बासमती की खास बात यह है कि न तो वह किसी तरह का भारी मेकअप किए नजर आती है और न ही किसी दिखावे में रहती है। फिर भी उसकी आंखें, चेहरे के भाव और सीधी-सादी मुस्कान लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उसकी खूबसूरती बनावटी नहीं, बल्कि बेहद नेचुरल है। आपको बता दें कि प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है, जो 15 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और दुकानदार यहां पहुंचते हैं, जिनमें से कई चेहरे सोशल मीडिया की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बाल संत अभिनव अरोड़ा का नया साल वाला ज्ञान पड़ा भारी, पहाड़ों में घूमते दिखे तो यूजर्स ने लगाई क्लास
बासमती उर्फ माघ मेले की मोनालिसा के वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट travel.with.satyam से शेयर किए गए हैं, जिनमें वह कभी दातुन बेचती तो कभी कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान देती नजर आती है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनकी आंखों के तो हम दीवाने हो गए।”
वहीं दूसरे ने कहा, “कुंभ वाली मोनालिसा भी इसके आगे कुछ नहीं है।” हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कैमरा एंगल और लाइटिंग की वजह से खूबसूरती ज्यादा उभरकर आ रही है। कुल मिलाकर, माघ मेले की यह मोनालिसा सोशल मीडिया पर चर्चा का नया केंद्र बन चुकी है।






