
सीएम योगी आदित्यनाथ साथ में रवि किशन व संजय निषाद (सोर्स- सोशल मीडिया)
Yogi Adityanath Viral Video: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और रविकिशन जब कहीं भी एक मंच पर एक साथ होते हैं, तो सीएम उनकी चुटकी लेने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक वाकया सोमवार को गोरखपुर में हुआ जब सीएम योगी ने एक बार फिर रविकिशन की खिंचाई कर दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में संपन्न हुए विधायक खेल स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में ठंड में हो रही कुश्ती के बहाने सांसद रवि किशन और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की चुटकी ली। यहां उन्होंन कुछ ऐसा कह दिया कि उसका वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सांसद और निषाद पार्टी के सुप्रीमो की मौज लेते हुए कहा कि सांसद रवि किशन और मंत्री संजय निषाद ठंड में बाहर नहीं निकलते हैं। जरूर दोनों कहीं खाने पर मिले होंगे और साथ-साथ यहां आ गए। लेकिन यहां खेल देखकर इनकी ठंड गायब हो गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने संबोधन के बीच में यह कहकर एक बार फिर गोरखपुर सांसद रविकिशन की चुटकी ली कि कुश्ती यहां सामने हो रही थी और पसीना रवि किशन को मंच पर आ रहा था। सीएम योगी के इस चुटीले अंदाज का वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (29 दिसंबर) को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा- 2025 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से सांसद रवि किशन और मंत्री संजय निषाद दोनों की जमकर मौज ली।#cmyogi #ravikishan #sanjaynishad… pic.twitter.com/2SoQYfBVLf — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) December 30, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सोमवार को खेल प्रतियोगिता के अवॉर्ड सेरेमनी में उन्होंने मेट्रोपॉलिटन लेवल पर खेलों को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वह जल्द ही गोरखपुर मेट्रोपॉलिटन एरिया के सभी संगठनों के साथ एक मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में इन संगठनों से कहा जाएगा कि वे एक-एक खेल को गोद लें। वे कुछ रिसोर्स देंगे, और बाकी सरकार देगी। क्वालिफाइड कोच नियुक्त किए जाएंगे, जिससे बच्चों को खेलों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अभिषेक अब मेरा हो गया है तो तू उसे बाबू बोलेगी? बीच सड़क आपस में भिड़ीं दो लड़कियां, देखें VIDEO
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों के जोश की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिता में 1,000 खिलाड़ियों ने सीधे तौर पर और 10,000 खिलाड़ियों ने अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया। 2025 की विधायक खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो और कुश्ती शामिल थे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि खेल न सिर्फ हर हाल में मनोरंजन देते हैं, बल्कि हमें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से फिट रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।






