
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
YouTube Earning Viral Video : बदलते दौर में उम्र अब सपनों की राह में रुकावट नहीं रही है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 52 साल की एक महिला अपनी पहली कमाई दिखाते हुए नजर आ रही हैं।
खास बात यह है कि यह कमाई उन्होंने यूट्यूब के जरिए की है। इस इमोशनल पल को उनकी बेटी अंशुल पारेख ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में मां की खुशी और बेटी का गर्व साफ झलक रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी अंशुल अपनी मां से casually पूछती हैं कि वह क्या कर रही हैं। इस पर मां मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं कि यह उनकी पहली कमाई है, जो उन्होंने यूट्यूब से हासिल की है। वह बताती हैं कि उनकी उम्र 52 साल है और उन्होंने महज 6 महीने में यह कमाई की है।
मां अपने फोन पर यूट्यूब इनकम का सबूत भी दिखाती हैं। उनकी आंखों में खुशी और चेहरे पर आत्मविश्वास देखकर यह साफ हो जाता है कि यह पल उनके लिए कितना खास है। वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, “सपनों की कोई उम्र नहीं होती, सिर्फ मेहनत चाहिए और उन्होंने यह साबित कर दिया।”
ये खबर भी पढ़ें : नौकरी ही नहीं करती थी महिला, फिर भी कंपनी ने भेज दिया टर्मिनेशन मेल, पति ने पोस्ट शेयर कर बताया
इस वीडियो को शेयर करते हुए बेटी अंशुल ने कैप्शन में लिखा, “I’m a proud daughter।” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मां-बेटी की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने महिला को प्रेरणा बताया और कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
वहीं कुछ लोगों ने बेटी की भी तारीफ की कि उसने अपनी मां को सपोर्ट किया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। लोग इस वीडियो को दिखावे से दूर, एक सच्चा और इमोशनल पल बता रहे हैं, जिसने हजारों दिल जीत लिए हैं।






