कोर्ट वर्चअल सुनवाई के दौरान बीयर पीते वकील भास्तकर तन्ना (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: भारतीय अदालतें अपने अनुशासन और सख्त रवैये के लिए जानी जाती रही हैं। कोर्ट में जज को मायलॉर्ड कहा जाता है, लेकिन जब से कोर्ट में वर्चुअल पेशी का चलन चला है, तब से अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। हालही में गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरे पर दो ऐसे मामले रिकॉर्ड हुए, जिसे देख सबने माथा पीट लिया है। पहला मामला, कोर्ट में सुनवाई के लिए एक युवक टॉयलेट से अपीयर हुआ, जिसके बाद खूब हो हंगामा हुआ। अब एक वरिष्ठ वकील साहब वर्चुअल अपीयरेंस के दौरान बीयर पीने लगे।
कोर्ट की सुनवाई के दौरान जाम छलकाने वाले वकील साहब का नाम भास्कर तन्ना बताया जा रहा है। मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तन्ना के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता को न्यायालय की अवमानना के लिए नोटिस जारी किया है।
बीयर का मग लेकर कोर्ट में बहस करने उतरे वकील साहब
कोर्ट की सुनवाई के दौरान बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 26 जून का है, जिसमें स्पष्ट रूप से भास्कर तन्ना बीयर से भरा मग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही बीयर का सिप भी लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। हाई कोर्ट ने वरिष्ठ वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि शर्मनाक है कि वरिष्ठ अधिवक्ता को हाईकोर्ट की गरिमा का रखना चाहिए।
गुजरात उच्च न्यायालय की वर्चुअल कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना बीयर की चुस्की लेते हुए।
अजब-गजब गुजरात मॉडल 😀😂 pic.twitter.com/7QAnpAQYo6
— Rahul Kajal INC 🇮🇳 (@RahulKajalRG) July 1, 2025
गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई में युवक टॉयलेट से हुआ लाइव, जज भी हैरान; देखें VIDEO
हाईकोर्ट ने मामले पर चिंता जाहिर की
हाईकोर्ट ने मामले को लेकर गहरी चिंता जताई है। साथ ही कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के इस तरह के व्यवहार से जूनियर अधिवक्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा हाईकोर्ट ने अधिवक्ता तन्ना को वर्चुअल सुनवाई की उपस्थिति पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अधिवक्ता की उपाधि पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी देने का निर्देश दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई भास्कर तन्ना के खिलाफ की जाएगी।