वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Speeding Vehicle Crash : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में एक खौफनाक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना महाराष्ट्र के कराड शहर के बुधवार पेठ इलाके की बताई जा रही है, जहां एक व्यस्त चौराहे पर तेज रफ्तार स्कूटी अचानक सामने से आ रही महिंद्रा बोलेरो से टकरा जाती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो अपनी सही दिशा में चल रही होती है, जबकि स्कूटी पर सवार दो युवतियां जल्दबाजी में सड़क पार करने की कोशिश करती हैं। इसी दौरान दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो जाती है और स्कूटी सवार लड़कियां सड़क पर गिर जाती हैं।
📍Karad, Maharashtra: A speeding bike crashed into a Mahindra Bolero in Budhwar Peth on Monday, leaving two young women seriously injured. pic.twitter.com/9cHs62MDYz — Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) January 22, 2026
हादसे का सबसे डरावना पल तब आता है, जब टक्कर के बाद एक लड़की सीधे बोलेरो के नीचे आ जाती है। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि गाड़ी उसे कुचल देगी, लेकिन ड्राइवर सतर्कता दिखाते हुए वाहन को आगे बढ़ाकर तुरंत रोक लेता है। इसी वजह से बड़ा हादसा टल जाता है और लड़की की जान बच जाती है। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
वीडियो को देखकर साफ समझ आता है कि कुछ सेकंड की जल्दबाजी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। यह फुटेज @DeadlyKalesh नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नदी में बहाया लीटरों दूध, पास खड़े बच्चों को नहीं दिया एक बूंद भी, वायरल वीडियो ने छेड़ी बहस
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे सड़क सुरक्षा का गंभीर मुद्दा बताया है। एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग इस हादसे को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, जबकि वीडियो साफ दिखाता है कि गलती कहां हुई।
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यह चौराहा बेहद भीड़भाड़ वाला है, इसके बावजूद यहां ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था नहीं है। कई लोगों का मानना है कि संकरी सड़क, तेज रफ्तार वाहन और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों की बड़ी वजह हैं। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही और जल्दबाजी जिंदगी भर का दर्द दे सकती है।