
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Kanpur Viral Video : उत्तर प्रदेश का कानपुर अपने बिंदास अंदाज और अलग पहचान के लिए जाना जाता है, लेकिन अब गुटखा भी इस शहर की पहचान बनता जा रहा है। दीवारों, सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर गुटखे के दाग आम बात हो चुके हैं। अब इस सूची में एक और चौंकाने वाला मामला जुड़ गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कानपुर के एक स्टोर में रखे नए डस्टबिन के अंदर गुटखा थूका हुआ नजर आ रहा है। यह डस्टबिन अभी बिकने के लिए शेल्फ पर रखा गया था, जिसे देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स भी हैरान रह जाता है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Devotedindian नाम के पेज से अपलोड किया गया है। वीडियो में शख्स पहले डस्टबिन की तारीफ करता है, लेकिन जैसे ही वह उसका ढक्कन खोलता है, अंदर गुटखे के निशान देखकर दंग रह जाता है।
वह कहता है कि “कोई अपना काम कर गया है।” वीडियो में यह भी कहा गया है कि बिना यह सोचे कि डस्टबिन कोई खरीदेगा, किसी ने उसमें थूक दिया। इससे न सिर्फ स्टोर की छवि खराब होती है, बल्कि कानपुर शहर का नाम भी बदनाम होता है।
ये खबर भी पढ़ें : शादी में भूल गए सिंदूर, ब्लिंकिट बना संकटमोचक: 16 मिनट में डिलीवरी का वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स इस हरकत को बेहद शर्मनाक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि गुटखा खाना और सार्वजनिक जगहों पर थूकना दोनों ही गलत आदतें हैं। वहीं कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में भी देख रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, “पॉजिटिव साइड देखो, कम से कम डस्टबिन में ही थूका।” हालांकि, ज्यादातर लोग मानते हैं कि इस वीडियो को हर कनपुरिए को देखना चाहिए, ताकि शहर की साफ-सफाई और छवि को लेकर लोगों में जिम्मेदारी की भावना आए। यह वायरल वीडियो एक बार फिर बताता है कि थोड़ी-सी लापरवाही कैसे पूरे शहर की पहचान पर सवाल खड़े कर सकती है।






