वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Trending Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिला है। दरअसल, भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक जज्बा और जुनून है। यही वजह है कि गली-गली, मोहल्लों और मैदानों में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक बल्ला और गेंद थामे नजर आ जाते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, क्रिकेट का यही जुनून कई बार खिलाड़ियों को दर्द और मुश्किलों से भी ऊपर उठा देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इसका एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचा। पहली नजर में यह आम सा नजारा लगता है, लेकिन जैसे ही उस लड़के पर नजर टिकती है, सभी हैरान रह जाते हैं। दरअसल, वह लड़का किसी हादसे का शिकार हुआ लगता है। उसके सिर पर बैंडेज बंधा हुआ है और उसका एक हाथ टूटा हुआ प्लास्टर में है। इसके बावजूद वह क्रिकेट खेलने पर अड़ा हुआ है।
दोस्तों ने उसे मना किया, लेकिन क्रिकेट का शौक और जज्बा उसके दर्द से कहीं ज्यादा भारी पड़ा। चोटिल हालत में भी उसने बैट थामा और बल्लेबाजी करने उतर गया।
आपको बता दें, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो पर अब ढेरों लाइक्स भी मिल चुके हैं। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों ने इस लड़के के साहस और हिम्मत को खूब सराहा है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को Kiss करना पड़ा महंगा, सिक्योरिटी ने जड़ दिया थप्पड़, पल भर में वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो पर कई मजेदार और भावुक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “भाई के साहस को सलाम।” दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि “क्रिकेट जुनून और जज्बे का नाम है।” वहीं एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि “भाई तो क्रिकेट पगलू निकला।” इसके अलावा कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे प्रेरणादायक भी बता रहे हैं और उनका कहना है कि यह सिर्फ क्रिकेट प्रेम नहीं बल्कि जिद और जुनून की ताकत दिखाता है।