Instagram को सुरक्षित रखने के लिए ये काम करें। (सौ. Freepik)
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ऑनलाइन सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है। बीते कुछ समय में इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर हैकिंग और साइबर हमलों के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में यह ज़रूरी हो गया है कि यूजर्स अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इंस्टाग्राम ने इसके लिए कई महत्वपूर्ण सेटिंग्स उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें एक्टिव करके आप अपना अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं।
यह फीचर आपके पासवर्ड के साथ एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर जोड़ता है। जब भी आप किसी नए डिवाइस से लॉगिन करेंगे, तो इंस्टाग्राम आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ऑथेंटिकेटर ऐप पर एक कोड भेजेगा। इस कोड के बिना लॉगिन संभव नहीं होगा। इसे एक्टिव करने के लिए Settings > Security > Two-Factor Authentication में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अगर कोई यूजर आपको डीएम या कमेंट्स से परेशान कर रहा है लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो Restrict ऑप्शन बेस्ट है। इससे सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा और वह आपकी पोस्ट पर इंटरैक्ट नहीं कर सकेगा। इसे Settings > Privacy > Restricted Accounts से ऑन किया जा सकता है।
अपने अकाउंट में लॉगिन किए गए डिवाइस की जानकारी समय-समय पर चेक करें। कोई अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत Log Out करें और पासवर्ड बदल दें। यह विकल्प Settings > Security > Login Activity में मिलेगा।
भारत में iPhone निर्माण सस्ता: नीति आयोग के CEO ने जताया भरोसा
फिशिंग अटैक्स से बचने के लिए इंस्टाग्राम की ओर से आए असली ईमेल्स की पहचान जरूरी है। इसके लिए Settings > Security > Emails from Instagram पर जाकर जांच करें कि कौन-कौन से ईमेल वाकई इंस्टाग्राम ने भेजे हैं।
यदि आप चाहते हैं कि केवल आपके फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट और स्टोरीज़ देखें, तो अपना अकाउंट प्राइवेट करना समझदारी होगी। इसके लिए Settings > Privacy > Account Privacy में जाकर Private Account ऑन करें। इन आसान लेकिन प्रभावी सेटिंग्स को अपनाकर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को साइबर खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं।