
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Highway Accident CCTV Footage : हाईवे पर चलती जिंदगी उतनी ही तेज होती है, जितनी तेज वहां दौड़ती गाड़ियां होती हैं। कई बार मौत इतनी खामोशी से और इतनी रफ्तार में आती है कि इंसान को संभलने का भी मौका नहीं मिलता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक दिल दहला देने वाला वीडियो इसी डरावनी सच्चाई को सामने लाता है।
कुछ ही सेकंड के इस फुटेज में मौत हवा के झोंके की तरह आती है और देखते ही देखते सब कुछ तबाह कर देती है। हाईवे किनारे खड़ा एक लड़का, पास में मिट्टी हटाता दूसरा शख्स, सामान्य माहौल और अचानक उसी वक्त 120 से 140 की स्पीड से दौड़ती एक सफेद कार—वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि दो लड़के हाईवे किनारे अपना काम कर रहे होते हैं। उनमें से एक सड़क के बिल्कुल पास खड़ा है, जबकि दूसरा मिट्टी हटाने में व्यस्त है। हाईवे पर गाड़ियां सामान्य स्पीड में गुजर रही हैं और किसी को भी नहीं लगता कि अगले कुछ सेकंड में ऐसा हादसा होने वाला है जिसे देखकर लोगों की सांसें थम जाएंगी।
तभी दूर से एक सफेद कार बहुत तेज रफ्तार में आती दिखाई देती है। उसकी स्पीड इतनी ज्यादा है कि कैमरे में उसकी सिर्फ एक झलक दिखाई देती है। लड़का शायद सोच भी नहीं पाता कि मौत किस रफ्तार से उसकी ओर बढ़ रही है। कुछ ही पलों में तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ जाती है और वह हवा में उछलकर ओझल हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : शादी में दुल्हन के भाई ने उड़ाए डॉलर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
टक्कर इतनी जोरदार होती है कि पूरा दृश्य धूल और मिट्टी के गुबार में बदल जाता है। अगले कुछ सेकंड तक कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता। हादसे के तुरंत बाद कार वहां से इतनी तेजी से निकल जाती है कि उसका पता भी नहीं चलता। वहीं, पास में खड़ा दूसरा लड़का सदमे में पत्थर की तरह वहीं जम जाता है।
वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का बताया जा रहा है। यह वीडियो लाखों लोगों ने देखा है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा—“मौत तो हवा की तरह आई”, तो किसी ने चेतावनी दी—“हाईवे किनारे कभी भी लापरवाही से नहीं खड़ा होना चाहिए।”






