वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - इंस्टाग्राम)
Indian Mom Viral Video : इंस्टाग्राम पर मां और बेटियों के बीच लग्जरी हैंडबैग को लेकर छिड़ी बहस का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इसमें एक मां अपनी बेटियों के महंगे फ्रेंच लग्जरी हैंडबैग का मजाक उड़ाते नजर आती है। यह वीडियो शुभि सिंह नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसमें उनकी मां Longchamp ब्रांड के बैग को देखकर उसे सीधा “सब्जी लाने वाला धैला” बता देती हैं।
वीडियो की शुरुआत में बेटी अपनी मां से बैग को प्यार से पकड़ने को कहती है, लेकिन मां बेझिझक कहती हैं, “अरे ऐसी की तेसी फेमस की” और बैग की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को एक झटके में खारिज कर देती हैं।
बेटी जितना समझाने की कोशिश करती है कि यह फ्रांस का फेमस ब्रांड है, उतना ही मां उड़ाते हुए कहती हैं कि ऐसा बैग लोकल मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा।
वायरल वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है जब मां को दूसरा प्रीमियम ब्लू टोट बैग दिखाया जाता है। लेकिन उनकी राय बिल्कुल नहीं बदलती। वह तुरंत बोल पड़ती हैं, “वो तो सब्जी वाला बैग है।” यहां तक कि जब बेटियां उन्हें समझाती हैं कि Longchamp Gucci और Chanel जैसे ब्रांड्स के रेंज में आता है, तब भी मां हंसते हुए उनकी बात को नकार देती हैं और कहती हैं, “मैं तो इसे 300 में ना लूं।”
उनकी यह सरल, सीधी और ईमानदार राय लोगों को इतनी पसंद आई कि वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह क्लिप भारतीय घरों की उस सामान्य सोच को भी दिखाती है, जिसमें प्रैक्टिकल जरूरत, ब्रांड और कीमत से ज्यादा मायने रखती है।
ये खबर भी पढ़ें : पुणे एयरपोर्ट पर हंगामे का Video Viral : इंडिगो की फ्लाइट 3 घंटे हुई लेट, यात्रियों का फूटा गुस्सा
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने लिखा कि मां ने “सच बोल दिया,” जबकि कई लोग बोली, “हम अंटी जी से सहमत हैं।” कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे ईमानदार और मजेदार प्रोडक्ट रिव्यू बताया।
कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी खुद की मां भी बिल्कुल ऐसी ही रिएक्शन देतीं हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह भारतीय माओं की सादगी, सच्चाई और प्रैक्टिकल सोच को बेहद मजेदार तरीके से दिखाता है। इस क्लिप ने ना सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि ब्रांड चाहे कितना भी बड़ा हो, भारतीय माओं की नजर में सब्जी वाला बैग आखिर सब्जी वाला ही रहेगा।