
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Robot Dance Video Viral : IIT बॉम्बे में आयोजित टेकफेस्ट 2025 के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। टेक्नोलॉजी के इस बड़े मंच पर जब लोग किसी सामान्य टेक डेमो की उम्मीद कर रहे थे, तभी स्टेज पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने एंट्री ली और FA9LA गाने पर डांस करना शुरू कर दिया।
जैसे ही म्यूजिक बजा, रोबोट ने बिल्कुल इंसानों की तरह लय और ताल में कदम मिलाते हुए शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। यह दृश्य देखते ही देखते लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गया और पूरा हॉल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा।
रोबोट के डांस मूव्स इतने सटीक और नेचुरल थे कि कई पल के लिए लोग यह भूल गए कि सामने कोई मशीन परफॉर्म कर रही है। वह न सिर्फ स्टेप्स फॉलो कर रहा था, बल्कि पोज़ बनाना, बॉडी मूवमेंट और एक्सप्रेशन जैसी चीजें भी बखूबी निभा रहा था। FA9LA गाने की बीट पर उसका हर मूव देखने वालों को रोमांचित कर रहा था।
इस परफॉर्मेंस को देखकर वहां मौजूद लोग हंसते, चिल्लाते और वीडियो बनाते नजर आए। कुछ ही घंटों में इस डांस का वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने इसे “भविष्य का एंटरटेनमेंट” और “सबसे क्यूट रोबोट परफॉर्मेंस” बताया।
ये खबर भी पढ़ें : क्रिसमस पर सुदर्शन पटनायक ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एप्पल-सैंड सांता, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेकफेस्ट के आयोजकों के मुताबिक, इस परफॉर्मेंस का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं था, बल्कि यह दिखाना था कि ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है। रोबोट में बैलेंस कंट्रोल, मोशन प्लानिंग और रियल-टाइम रिस्पॉन्स जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। FA9LA गाना फिल्म ‘धुरंधर’ से जुड़ा है, जो पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
ऐसे में रोबोट का इस गाने पर डांस करना टेक्नोलॉजी और पॉप कल्चर का अनोखा मेल बन गया। कुल मिलाकर, IIT बॉम्बे का यह टेकफेस्ट मोमेंट लोगों के लिए यादगार बन गया और यह साबित कर गया कि टेक्नोलॉजी अब सिर्फ काम की नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कमाल दिखा रही है।






