
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pangi Valley Snow River : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर पहुंच जाती है, लेकिन इस बार चंबा जिले की पांगी घाटी से सामने आया नजारा कुछ अलग ही है। पांगी घाटी के आदिवासी क्षेत्र मिंधल गांव से गुजरती एक ‘बर्फ की नदी’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में पहाड़ों से बहती बर्फ किसी नदी की तरह नीचे की ओर बहती नजर आ रही है। यह दृश्य इतना खूबसूरत और दुर्लभ है कि इसे देखकर लोग हिमालय की ताकत और सुंदरता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Finally a good amount of snow in the Himalayas .After yesterday’s snowfall almost all areas are snow covered now.
You have seen water flowing, today check snow flowing through the stream. 📍Pangi Chamba pic.twitter.com/U0ZcCQsQXV — Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 28, 2026
बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई तेज बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर जमी भारी मात्रा में बर्फ ढलानों से फिसलकर नीचे की ओर बहने लगी। इसी वजह से मिंधल गांव के पास यह ‘बर्फ की नदी’ जैसा दृश्य बना। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ की मोटी चादरें तेजी से नीचे आ रही हैं।
वहीं, स्थानीय लोग सीटी बजाकर आसपास मौजूद लोगों को सतर्क करते नजर आते हैं। पहाड़ी इलाकों में इस तरह की सीटी चेतावनी का काम करती है, ताकि लोग खतरे वाले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित जगहों पर चले जाएं।
ये खबर भी पढ़ें : इधर दर्दनाक हादसे में हुई अजित पवार की मौत…उधर दुकान खोलकर बैठ गए ज्योतिषी, सामने आए कई चौंकाने वाले दावे
पांगी घाटी को हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और रेयर ट्राइबल इलाकों में गिना जाता है। यह घाटी समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों में यहां का मौसम बेहद कठोर हो जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @iNikhilsaini नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कल की भारी बर्फबारी के बाद आज नदियों में पानी नहीं, बल्कि बर्फ बहती नजर आ रही है।
इस वीडियो पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘प्योर हिमालय मैजिक’ कहा तो किसी ने इसे जिंदगी में एक बार देखने लायक नजारा बताया। हालांकि, प्रशासन और स्थानीय लोग इस दौरान सतर्क रहने की अपील भी कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह की बर्फ का बहाव खतरनाक साबित हो सकता है।






