
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Mercedes Viral Video : अक्सर यह धारणा बना ली जाती है कि जिन लोगों के पास ज्यादा पैसा, शान-ओ-शौकत और महंगी गाड़ियां होती हैं, वे उतने ही घमंडी होते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह गलत साबित करता नजर आ रहा है।
वीडियो में एक लग्जरी मर्सीडीज कार में बैठे शख्स का ऐसा जेस्चर देखने को मिला, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया और इंसानियत की मिसाल पेश की।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली नंबर प्लेट (DL) वाली मर्सीडीज सड़क पर जाम में फंसी होती है। तभी सामने एक अर्टिगा कार खराब होकर बीच सड़क पर रुक जाती है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो जाता है।
इसी दौरान मर्सीडीज में बैठा शख्स बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी गाड़ी से उतरता है और सड़क पर खड़ी अर्टिगा को धक्का मारकर रास्ता साफ करने में मदद करता है। बताया जा रहा है कि जिस मर्सीडीज की बात हो रही है, उसकी शुरुआती कीमत करीब 78 लाख रुपये है, ऐसे में इतने महंगे वाहन से उतरकर मदद करना लोगों को हैरान कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें : नमस्कार करती दिखी विशालकाय हाथी! मुदुमलाई नेशनल पार्क का वीडियो देख भावुक हुए लोग
यह छोटा-सा लेकिन दिल छू लेने वाला जेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो इंस्टाग्राम पर @rahul_dhc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 करोड़ 72 लाख से ज्यादा व्यूज और 6.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
किसी ने लिखा- यही असली इंसानियत है, तो किसी ने कहा- यह मर्सीडीज इसी इंसान के लिए बनी है। हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि धक्का मारने वाले दूसरे लोगों पर ध्यान नहीं गया, लेकिन मर्सीडीज होने की वजह से यह जेस्चर ज्यादा चर्चा में आ गया।






