दिल्ली के ट्रैफिक को ‘रोलरकोस्टर’ बताने वाली जर्मन महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट
German Tourist Reaction भारत घूमने आई एक जर्मन महिला का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह दिल्ली के ट्रैफिक को रोलरकोस्टर राइड जैसा बताते हुए हैरान नजर आती है, जिस पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की
Germany Woman Delhi Traffic : दिल्ली घूमने आई जर्मनी की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैफिक देखकर उसका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर लिजलाज नाम की यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिल्ली की सड़कों से गुजरते हुए अपने अनुभव को कैमरे में कैद करती नजर आती हैं।
वीडियो में वह कभी कैमरा अपनी तरफ घुमाती हैं, तो कभी सामने दौड़ती गाड़ियों पर नजर डालती हैं। सड़कों पर बसें, ऑटो, बाइक, कारें और ट्रक बिना किसी तय लाइन के आगे बढ़ते दिखाई देते हैं। यह नजारा देखकर वह हैरान होकर कहती हैं कि यहां का ट्रैफिक किसी रोलरकोस्टर की राइड जैसा है, जबकि जर्मनी में ऐसा बिल्कुल नहीं होता।
वीडियो में जर्मन महिला बताती हैं कि उनके देश में ट्रैफिक पूरी तरह नियमों के अनुसार चलता है और हर वाहन अपनी लेन में चलता है। वहां न नियम टूटते हैं और न ही लगातार हॉर्न बजता है। लेकिन दिल्ली में हर वाहन अपनी जगह खुद बनाता हुआ आगे बढ़ता नजर आता है। वह कहती हैं कि इस तरह का ट्रैफिक विदेशी यात्रियों के लिए किसी ‘कल्चर शॉक’ से कम नहीं है।
आगे वह मजाक में कहती हैं कि दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाना किसी एडवेंचर जैसा लगता है, जहां हर मोड़ पर सरप्राइज मिलता है। उनका यह रिएक्शन कई लोगों को बेहद मजेदार लगा और कुछ लोगों ने इसे भारतीय ट्रैफिक की असलियत बताने वाला सटीक उदाहरण बताया।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने दिल्ली के ट्रैफिक को थीम पार्क की राइड से भी ज्यादा रोमांचक बताते हुए मजाक उड़ाया। कुछ लोगों ने लिखा—“वेलकम टू द रियल इंडियन एक्सपीरियंस!” वहीं कई भारतीय यूजर्स ने मजाक में जर्मन महिला को मुंबई और बेंगलुरु के ट्रैफिक को भी आजमाने की सलाह दी, जिसे उन्होंने ‘एडवांस लेवल’ बताया।
एक यूजर ने लिखा—“ये तो ट्रेलर था, असली फिल्म तो बेंगलुरु में चलती है।” हालांकि कुछ लोग यह भी कहते दिखे कि भारतीय ट्रैफिक की अपनी एक अलग लय और व्यवस्था होती है, जिसे समझने में समय लगता है। कुल मिलाकर, जर्मन महिला का यह वीडियो लोगों को खूब हंसी भी दे रहा है और भारतीय ट्रैफिक सिस्टम पर सोचने को मजबूर भी कर रहा है।