वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Grandparents Love : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन न जाने कितने वीडियो आते हैं और गायब हो जाते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो शोर-शराबे से दूर सीधे दिल में उतर जाते हैं। आज के समय में जब रिश्तों में दिखावा बढ़ गया है और प्यार को लाइक, स्टेटस और रील्स तक सीमित कर दिया गया है, ऐसे में कुछ सादे और सच्चे पल लोगों को फिर से भरोसा दिला देते हैं।
इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक बुज़ुर्ग दंपती का प्यार देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। यह वीडियो यह साबित करता है कि प्यार उम्र, पैसे या बड़े सरप्राइज का मोहताज नहीं होता, बल्कि छोटे-छोटे जज़्बात ही उसे खास बना देते हैं।
Elderly man surprises wife with cake & makeup set on birthday: wholesome video goes viral🥹🫶🏻
pic.twitter.com/tSG8S2sWUQ — rareindianclips (@rareindianclips) January 10, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दादा जी अपनी पत्नी यानी दादी को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए केक लेकर आते हैं। उनके चेहरे पर बच्चों जैसी मासूम खुशी साफ नजर आती है। जैसे ही दादी उन्हें देखती हैं, वह पहले थोड़ी हैरान होती हैं और फिर शर्मीली मुस्कान के साथ भावुक हो जाती हैं।
इसके बाद दोनों मिलकर केक काटते हैं और एक-दूसरे को प्यार से केक खिलाते हैं। इस पूरे पल में न कोई बनावट है और न कोई दिखावा, बस सालों का साथ, भरोसा और अपनापन झलकता है। यह वही प्यार है जो वक्त के साथ और गहरा होता चला जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : “तो क्या मैं पाकिस्तान से हूं?” डल झील में कश्मीरी नाविक का जवाब हुआ वायरल
वायरल वीडियो का सबसे खास और दिल छू लेने वाला पल तब आता है, जब दादा जी दादी को गिफ्ट देते हैं। वह अपनी जेब से एक लिपस्टिक निकालते हैं और बड़े प्यार से दादी को थमा देते हैं। दादी पहले हल्की सी हंसी के साथ शरमाती हैं और फिर खुशी-खुशी गिफ्ट स्वीकार कर लेती हैं। इस छोटे से तोहफे ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है।
लोग कह रहे हैं कि यही असली रोमांस है, जहां उम्र के इस पड़ाव पर भी एक-दूसरे को खुश करने की चाह खत्म नहीं होती। वीडियो को X पर @rareindianclips अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देखकर अपने दादा-दादी और पुराने रिश्तों को याद कर रहे हैं।