शराब की दुकान पर लगी लाइन और पेटी ले जा रहा शख्स (सोर्स- वीडियो)
नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शराब की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। लोगों की कतारें ऐसे दिख रहीं है जैसे मुफ्त राशन की लाइन हो। दावा किया जा रहा है कि यहां एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल मुफ्त दी जा रही है।
इस बात की जानकारी फैलते ही यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक-दो बोतल खरीदने वाले लोग भी पूरी पेटी की पेटी ले जाते नजर आए। इस वीडियो को देखकर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उत्तर प्रदेश शराब दुकानदार ‘बॉय वन गेट वन फ्री’ का ऑफर आखिर दे क्यों रहे हैं?
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो नोएडा की एक शराब की दुकान का है। जहां शराब के शौकीनों की भीड़ टूट पड़ी। कुछ ही देर में कई दुकानों से शराब का स्टॉक खत्म हो गया। एक बोतल पर एक बोतल फ्री का ऑफर लेने के लिए लोग दुकानों पर उमड़ रहे हैं।
दरअसल शराब विक्रेताओं को 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना है, इसलिए शराब की कीमतों पर 40 से 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। बताया गया कि शराब दुकानदार को 31 मार्च से पहले अपना स्टॉक खत्म करना है। इसीलिए उन्होंने यह योजना शुरू की है।
एक बोतल पर एक बोतल दारू फ्री –
उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को खूब ऑफर दे रहे हैं। Video नोएडा की है। pic.twitter.com/hCLD9sxleu
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 25, 2025
यह योजना नोएडा सेक्टर 18 स्थित शराब की दुकान पर चल रही है। जहां शराब खरीदने में छूट की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग लाइन में खड़े दिखे तो कुछ अपनी बारी न आने पर आपस में बहस करते दिखे। फिर ऐसा लगा जैसे किसी शख्स की लॉटरी लग गई हो। वह शराब की पेटी लेता नजर आ रहा है।
अन्य सभी रोचक वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस भीड़ और मारपीट की वजह यह है कि हाल ही में ई-लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन हुआ है। जिसके चलते कई पुरानी शराब दुकानों के संचालकों को ई-लॉटरी में दुकानें नहीं मिल पाई हैं। 31 मार्च तक पुरानी दुकानों पर स्टॉक खत्म करना जरूरी है। जिसके चलते कई दुकानों ने शराब के दामों पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दे दी है।