
इमरान खान की बहन पर वाटर कैनन, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की राजनीति इस समय चरम पर है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार के साथ गहरे टकराव में दिखाई दे रही है। पार्टी चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पर प्रतिबंध को लेकर विवाद और बढ़ गया है।
हाल ही में सरकार ने मुलाकात पर बैन जारी रखने का ऐलान किया, जिसके बाद इमरान खान की बहन अलीमा खान मंगलवार को बड़ी संख्या में PTI समर्थकों के साथ रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचीं।
ठंड की रात में चल रहे इस शांतिपूर्ण धरने का माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों पर पानी की तेज बौछारें डाली गईं, जिससे कई लोग तितर-बितर हो गए। PTI ने इस कार्रवाई को मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा कि कोर्ट द्वारा इमरान खान से मुलाकात की मंजूरी दिए जाने के बावजूद पुलिस ने उनकी बहन और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण धरने को दबाने की कोशिश है, जो नागरिकों की इकट्ठा होने की आजादी के अधिकार का उल्लंघन है।
PTI ने शेयर किए गए एक वीडियो में पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए और प्रदर्शनकारियों को भागते हुए दिखाया। पार्टी ने लिखा कि पंजाब पुलिस की फासीवादी हरकतें फिर शुरू हो गई हैं। कड़ाके की ठंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया। ये कायरतापूर्ण कदम न हमारी आवाज दबा सकते हैं और न ही हमारे हौसले को कमजोर कर पाएंगे।
PTI की ओर से यह भी कहा गया कि इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने की अनुमति न मिलने के विरोध में धरना दिया गया था। पार्टी का दावा है कि मुलाकात रोकना न सिर्फ इमरान खान के कैदी अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक विरोध के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला भी है।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में बड़ा प्रशासनिक हंगामा, वित्त सलाहकार को कर्मचारियों ने बनाया बंधक, मचा हड़कंप
अलीमा खान ने आरोप लगाया कि इमरान खान को पिछले 14 महीनों से अपने निजी डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की भी मांग की है। पाकिस्तान की सरकार द्वारा इमरान खान से मुलाकात पर बैन जारी रखने के फैसले के बाद उनकी बहन अलीमा खान समर्थकों संग अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठ गईं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के वाटर कैनन इस्तेमाल ने राजनीतिक तनाव और बढ़ा दिया है।






