एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एआई वीडियो से लिए गए स्नैप्शॉट
नवभारत डेस्क: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने के साथ-साथ अपने ह्यूमरस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को उन्होंने ‘एक्स’ पर एक एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एलन मस्क और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी दो आकृतियां डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
एलन मस्क द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में हूबहू एलन मस्क और ट्रंप जैसी दिखने वाली आकृतियां शानदार सूट पहने और कुछ बेहतरीन डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में आइकॉनिक बी जीज़ हिट “स्टेइंग अलाइव” म्यूजिक लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें:– मस्क-ट्रंप इंटरव्यू का नाम बड़ा दर्शन छोटा जैसा हश्र, ब्रॉडकास्ट में बार-बार आती रही तकनीकी खामियां
एलन मस्क ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “नफरत करने वाले कहेंगे कि यह एआई जनरेटेड है। इसके साथ टेस्ला सीईओ ने डांस वाली दो इमोजी भी लगाई है।
Haters will say this is AI 🕺🕺 pic.twitter.com/vqWVxiYXeD
— Elon Musk (@elonmusk) August 14, 2024
इस वीडियो को ‘एक्स’ पर अब तक 28 मिलियन के आस-पास लोग देख चुके हैं। इतना ही नही इस वीडियो को अब तक 5 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। जबकि इस पर करीब 32 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है।
यह भी पढ़ें:– Trump X Interview: ट्रंप से ज्यादा ‘ट्रंप’ बनना चाहती हैं कमला हैरिस, एलन मस्क के इंटरव्यू में बोले डोनाल्ड ट्रंप
वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं और दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं। कॉलिन रग नाम के एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि “एलन ने अभी-अभी अपना और ट्रम्प का डांस करते हुए एक नकली वीडियो साझा किया है। यहाँ बताया गया है कि कैसे मस्क एक्स पर लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।”
यूजर कॉलिन रग की टिप्पणी का स्नैप्शॉट (सोर्स-एक्स)
एक्स के सीईओ ने मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क को इंटरव्यू दिया। दिए गए इंटरव्यू में पिछले महीने पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान खुद पर हुए जानलेवा हमले की खौफनाक यादें साझा भी कीं है। ट्रंप इस बहुप्रतीक्षित ऑडियो साक्षात्कार के जरिये एक्स पर वापसी कर रहे थे। इस साक्षात्कार को पूर्व राष्ट्रपति के लिए लाखों मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने के जरिये के तौर पर देखा जा रहा था।