देहरादून में मरीज ने नर्स से की बदसलूकी (फोटो- सोशल मीडिया)
Dehradun nurse patient fight viral video: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। यहां एक अस्पताल में भर्ती मरीज पर आरोप है कि उसने महिला स्टाफ और नर्सों के साथ बदसलूकी की। बात तब बढ़ गई जब मरीज ने कथित तौर पर एक नर्स को पैसे का लालच देकर उसके साथ चलने के लिए कहा। इस ‘गंदी बात’ से गुस्साई नर्सों ने मरीज को वहीं पीट दिया।
घटना के मुताबिक, यह मरीज अस्पताल में भर्ती था और लगातार महिला स्टाफ सदस्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में उसकी आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह शराफत की सारी हदें पार करता दिख रहा है। वह एक महिला स्टाफ सदस्य को कह रहा था, “पांच-दस हजार ले लो…मेरे साथ चलो…”। जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो नर्सों ने इसे और बर्दाश्त न करने का फैसला किया।
In Dehradun’s CMI Hospital, this guy misbehaved and made indecent remarks to the nursing staff, the female staff showered him with slap after slap
pic.twitter.com/uwX62ezgvy — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 17, 2025
मरीज की इस हरकत से तंग आकर और बार-बार के उत्पीड़न से परेशान होकर, नर्सों ने मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला कर लिया। इसके बाद अस्पताल के वार्ड में ही स्थिति बिगड़ गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि नर्सों का एक समूह गुस्से में है और आरोपी मरीज को पीट रहा है। गुस्साई नर्सें उसे सबक सिखाते हुए मारती दिख रही हैं, जबकि वार्ड में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टूट गया ‘महागठबंधन’! RJD-कांग्रेस समेत सभी सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में; क्या है असली वजह?
यह घटना अब ऑनलाइन गरमागरम बहस का मुद्दा बन गई है। कई नेटिजन्स नर्सों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई और उस आदमी को सबके सामने तुरंत जवाब दिया। हालांकि, कुछ अन्य लोगों को लगता है कि यह कहानी मनगढ़ंत भी हो सकती है और वो इस पर सवाल उठा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण पर अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे मामले को लेकर संशय बना हुआ है।