
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Airport Emotional Video : भीड़ से भरे एयरपोर्ट पर हर कोई अपनी मंज़िल की जल्दी में नजर आता है। कहीं ट्रॉलियों की आवाज़ है, कहीं अनाउंसमेंट की गूंज और कहीं अपनों के इंतज़ार में खड़ी आंखें। ऐसे ही एक आम से माहौल में एक ऐसा पल कैमरे में कैद हुआ, जिसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बेटा सालों बाद विदेश से लौटकर बिना बताए अपनी मां के सामने पहुंच जाता है। यह सिर्फ एक सरप्राइज़ नहीं, बल्कि मां-बेटे के बीच भावनाओं का ऐसा सैलाब है, जिसने देखने वालों की आंखें नम कर दीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां एयरपोर्ट पर खड़ी है। हाथ में पानी की बोतल, चेहरे पर हल्की थकान और आंखों में इंतज़ार साफ झलक रहा है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं होता कि जिस बेटे को वह सालों से याद कर रही है, वह ठीक उसके पीछे खड़ा है।
तभी बेटा धीरे से मां के कंधे पर हाथ रखता है। मां पहले चौंकती है, फिर पलटकर देखती है और सामने अपने बेटे को देखकर कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं कर पाती। वही बेटा, जो अब तक सिर्फ वीडियो कॉल पर दिखता था, आज हकीकत में उसके सामने खड़ा होता है।
ये खबर भी पढ़ें : धरती पर आने वाली है कयामत? जगन्नाथ पुरी में मंडराने लगे चील, VIDEO से फैली दहशत
अगले ही पल मां की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं और वह बेटे को कसकर गले लगा लेती है। बेटे की आंखें भी भर आती हैं। दोनों एक-दूसरे को इस तरह थामे रहते हैं, मानो वक्त वहीं रुक गया हो। आसपास खड़े लोग भी इस भावुक दृश्य को देखकर खुद को रोक नहीं पाते। किसी के चेहरे पर मुस्कान है तो किसी की आंखें भर आई हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट cookwithtabby से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी भावुक नजर आए। किसी ने लिखा कि मां का रिएक्शन दिल छू लेने वाला है, तो किसी ने कहा कि यह वीडियो हर उस इंसान को रुला देगा जो अपनों से दूर रहता है।






