
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
Ambulance Viral Video Fact Check : सोशल मीडिया पर एक बेहद विचलित कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ चलती एम्बुलेंस से बीच सड़क पर गिर जाता है और एम्बुलेंस उसे वहीं छोड़कर आगे निकल जाती है।
मरीज के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और स्ट्रेचर पर ड्रिप भी नजर आती है। इस वीडियो को यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे का बताकर योगी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे “मेडिकल लापरवाही” और “रामराज्य” पर तंज बताते हुए एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।
सोचिये आप उत्तर प्रदेश में है क्या ये रामराज्य की तस्वीर होनी चाहिए pic.twitter.com/4s6gPzcnzD — mahak yadav (@mahak_yadav_) December 10, 2025
इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो इसमें कई ऐसी गड़बड़ियां सामने आईं, जो इसके असली होने पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। वीडियो में एम्बुलेंस के पीछे सिर्फ एक ही दरवाजा नजर आता है, जबकि आमतौर पर एम्बुलेंस में पीछे दो दरवाजे होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल के पास चीनी सैन्य जमावड़े का दावा फेक, असल वीडियो PLA के उत्तरी चीन में हुए ड्रिल का
इसके अलावा एम्बुलेंस तेज रफ्तार में चल रही होती है, लेकिन मरीज गिरने के बाद भी स्ट्रेचर पर जस का तस लेटा रहता है और सड़क पर फिसलता या हिलता नहीं दिखता। हैरानी की बात यह भी है कि मरीज के मुंह से ऑक्सीजन मास्क तक नहीं हटता, जो असल हालात में संभव नहीं लगता।
AI डिटेक्ट टूल ने वायरल वीडियो को AI जनरेटेड बताया।
पड़ताल के अगले चरण में हमने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम्स को AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांचा गया। ‘Hive Moderation’ और ‘Sightengine’ जैसे टूल्स ने इस वीडियो को 99 प्रतिशत तक AI से जनरेटेड बताया। यानी यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे उत्तर प्रदेश या किसी वास्तविक घटना से जोड़ना गलत और भ्रामक है।






