
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
LPG Cylinder Blast Video : क्या आपने कभी एलपीजी सिलेंडर को फटते हुए देखा है? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आपको अंदर तक झकझोर सकता है। यह भयावह दृश्य छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते उसमें रखे एलपीजी सिलेंडर एक-एक कर बम की तरह फटने लगे।
छत्तीसगढ़ में एक-एक कर बम की तरह फटे LPG सिलेंडर वीडियो देख कर रोंगटे खड़े हो जाएयंगे। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सामने आई है जहां हाइवे पर एक-एक कर बम की तरह सिलेंडर फटते रहे गैस सिलेंडर से पिक अप गाड़ी में भीषण आग लग गई। pic.twitter.com/QM2cMwkSq8 — 𝗠𝗮𝗿𝗶𝘆𝗮𝗺_𝗠𝗕𝗗 (@Mariyam_MBD) January 12, 2026
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाईवे पर पिकअप गाड़ी खड़ी है, जिसमें आग तेजी से फैल रही है। कुछ ही सेकंड में गाड़ी में रखे सिलेंडर धूं-धूं कर जलने लगते हैं और फिर जोरदार धमाके के साथ फट जाते हैं। हर विस्फोट के साथ आग का विशाल गुबार आसमान की ओर उठता है और पूरे इलाके में धुएं का घना बादल छा जाता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो सिलेंडर नहीं, बल्कि विस्फोटक बम फट रहे हों।
यह मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-53 पर छुईपाली के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में बड़ी संख्या में LPG सिलेंडर लोड थे, तभी किसी कारणवश उसमें आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडर गर्म होने लगे और फिर एक के बाद एक विस्फोट होने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ये खबर भी पढ़ें : दोस्ती हो तो ऐसी! शख्स ने दोस्तों के लिए एक साथ खरीदे 10 iPhone, 14.70 लाख का बिल देखकर घूम गया दिमाग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। राहत की बात यह है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी हैरान और डरे हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भगवान सबकी रक्षा करे।” वहीं दूसरे ने सवाल किया, “उम्मीद है किसी की जान नहीं गई होगी।” कई लोग इसे बेहद डरावना और चेतावनी देने वाला हादसा बता रहे हैं।






