वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Chapri Boys Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो या तो लोगों को हंसा देते हैं या फिर गुस्सा दिला देते हैं, लेकिन कभी कभी ऐसा वीडियो भी सामने आ जाता है जिसे देखकर दिल से आवाज निकलती है, वाह क्या बात है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शुरुआत में कुछ युवक खुद को हीरो समझते हुए बाइक पर सवार होकर सेल्फी वीडियो बनाते नजर आते हैं। चेहरे पर बेवजह का कॉन्फिडेंस, आंखों में अकड़ और जुबान पर बेहूदा बातें साफ दिखाई देती हैं। बताया जा रहा है कि ये युवक सरेआम लड़कियों को छेड़ रहे थे और खुद को कानून से ऊपर समझ रहे थे।
बदला ऐसा कि खानदान भी न पहचाने: रीलबाजों के सिर पर मध्य प्रदेश पुलिस ने चलाया ‘डिजाइनर’ उस्तरा! पुलिस ने आरोपियों की आधी मूंछ और आधे बाल मोड़कर पूरे शहर में घुमाया, दोनों छपरियों ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए कॉलेज की छात्राओं को बोला था कंचा पीस pic.twitter.com/yAMpHqMpN6 — Ocean Jain (@ocjain4) January 24, 2026
वीडियो के अगले हिस्से में कहानी पूरी तरह बदल जाती है। वही युवक अब पुलिस की गिरफ्त में नजर आते हैं। न कैमरे के सामने हंसी है और न ही चेहरे पर कोई अकड़। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पहले उनकी जमकर क्लास लगाई। इसके बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल ठंडा कर दिया।
पुलिस ने उन युवकों की आधी मूंछ मुंडवा दी और सिर भी गंजा करवा दिया। इसके बाद उन्हें पूरे शहर में पैदल घुमाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सिर झुकाए चल रहे हैं और आसपास मौजूद लोग उन्हें देख रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : हाथों से बिरयानी खाते दिखे जापान के राजदूत, आंध्र भवन में देसी अंदाज ने जीता लोगों का दिल
जिन युवकों को कुछ देर पहले लड़कियों को छेड़ते हुए शर्म नहीं आ रही थी, अब वही शर्म और डर से जमीन में नजरें गड़ाए नजर आते हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों के साथ सख्ती जरूरी है।
कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे मामलों में सिर्फ सबक सिखाना ही नहीं बल्कि कड़ी धाराओं में मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और गलत करने वालों का घमंड देर सवेर टूटता जरूर है।