वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Hadzabe Tribe : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है। कभी तकनीक हैरान करती है तो कभी इंसानों की सादगी दिल छू जाती है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं, भावुक भी और थोड़े असहज भी।
यह वीडियो अफ्रीका की हदजाबे जनजाति से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां पहली बार एक युवक को आईना दिखाया गया। जैसे ही युवक के सामने आईना लाया जाता है, वह घबरा जाता है और अचानक पीछे हट जाता है। पहली नजर में वह समझ ही नहीं पाता कि सामने आखिर है क्या।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जमीन पर बैठा हुआ है और सामने खड़ा व्यक्ति उसके हाथ में आईना पकड़ता है। कुछ सेकंड तक युवक आईने में दिख रही परछाईं को घूरता रहता है। फिर जैसे ही उसे अहसास होता है कि सामने दिखाई दे रहा चेहरा उसी का है, वह डर के मारे अपने हाथ ऊपर कर लेता है और चेहरा छुपाने लगता है।
वीडियो में मौजूद लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि डर मत, ये तू ही है। लेकिन युवक का डर साफ झलकता है। उसका रिएक्शन इतना मासूम और सच्चा है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बर्फ की चादर में रची शादी: त्रियुगीनारायण मंदिर में मेरठ के कपल ने लिए सात फेरे, वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि हदजाबे जनजाति आज भी आधुनिक दुनिया से काफी हद तक दूर रहती है। इस जनजाति के लोग न मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, न टीवी देखते हैं और न ही इंटरनेट से जुड़े हैं। ऐसे में आईना जैसी आम चीज उनके लिए बिल्कुल नई और अनजानी है। हमारे लिए रोजमर्रा की चीज माने जाने वाला आईना उनके लिए किसी अजूबे से कम नहीं।
वीडियो को roamingvinu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि बेचारे को डर मताओ, तो कोई इसे आधुनिक दुनिया और जनजातीय जीवन के फर्क का सबसे सच्चा उदाहरण बता रहा है।