वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Triyuginarayan Temple Wedding : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पौराणिक त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वसंत पंचमी के अवसर पर मेरठ के एक कपल ने यहां सात फेरे लिए, लेकिन इस शादी को खास बना दिया सीजन की पहली भारी बर्फबारी ने।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर पूरी तरह मोटी बर्फ की चादर से ढका हुआ है। दुल्हन लाल लहंगे में और दूल्हा पारंपरिक शेरवानी के ऊपर जैकेट पहनकर बर्फ पर चलते नजर आते हैं। पीछे से एक महिला दुल्हन का लहंगा थामे चल रही है ताकि वह बर्फ में भीग न जाए। इस अनोखे नजारे ने लोगों का दिल जीत लिया है।
वीडियो में कपल के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ झलकता है। दूल्हा कैमरे की ओर देखकर कहता है कि उन्हें प्रभु का आशीर्वाद मिल गया है। बताया जा रहा है कि यह शादी त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई, जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल के रूप में जाना जाता है।
बर्फ से ढकी जमीन के बीच पवित्र अग्नि के चारों ओर होते फेरे किसी दिव्य दृश्य से कम नहीं लगते। जब शादी के बाद कपल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे मेरठ से आए हैं और इस ऐतिहासिक स्थल पर विवाह करना उनके लिए सपना था, जो बर्फबारी के बीच और भी यादगार बन गया।
ये खबर भी पढ़ें : विदेशी व्लॉगर्स भारत को सिर्फ गरीबी में क्यों दिखाते हैं? कनाडाई महिला के वीडियो ने छेड़ी ग्लोबल इमेज पर बहस
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा कि बर्फ में ऐसी शादी पहली बार देखी है, तो किसी ने दुल्हन की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी ठंड में भी वह बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी और मुनस्यारी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में मोटी बर्फ जम गई है। नैनीताल की चाइना पीक, किलबरी, अल्मोड़ा की दूनागिरि और पौड़ी का टारकेश्वर भी बर्फ से सफेद नजर आ रहे हैं। हालांकि, बर्फबारी से जहां पर्यटक रोमांचित हैं, वहीं कई जगह परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है।