सीजेआई गोगोई ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी सख्त कानून व्यवस्था और कड़ी कार्रवाई के लिए जाना जाता है। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग के उद्घाटन अवसर पर प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ काफी पावरफुल मुख्यमंत्री हैं। देश के सबसे मेहनती मुख्यमंत्रियों में उनका नाम शामिल होता है।
सीजेआई गवई आज इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ आदि मौजूद थे।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में पिछले दशकों में काफी परिवर्तन देखा गया है। यहां अपराध काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा था, योगी जी देश के सबसे ताकतवर और मेहनती मुख्यमंत्री हैं, तो मैं ये कहना चाहूंगा कि योगी जी तो पावरफुल हैं ही, लेकिन प्रयागराज की भूमि ही ताकतवर लोगों की है।
सीजेआई गवई ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया है सभी ने एकजुटता और मजबूती के साथ उसका सामना किया है। देश का संविधान 75 सालों में और भी मजबूत हुआ है। भारत विकास की राह पर लगातार बढ़ रहा है। भारत का पड़ोसी देश आए दिन हमारे लिए संकट खड़ा करता रहा है जिसका हम सभी ने एकजुटता के साथ सामना किया है।
प्रयागराज आए सीजेआई गवई ने कहा कि बातें तो और भी बहुत कुछ कहने वाली हैं लेकिन वह आज नहीं कहना चाहेंगे। कहने सुनने के मौके अभी और मिलेंगे। वह जो भी कहेंगे अब 24 नवंबर के बाद कहेंगे। सीजेआई गवई इस साल 24 नवबंर को रिटायर होने वाले हैं।