
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Viral Video : शादी का माहौल आमतौर पर रस्मों, परंपराओं और भावुक पलों से भरा होता है, लेकिन अब शादियों में एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है, जहां दुल्हनें भी अपने अंदाज से पूरी महफिल लूट लेती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी दूल्हा अपने डांस से छा जाता है तो कभी दुल्हन अपने जबरदस्त मूव्स से सबका ध्यान खींच लेती है।
इसी कड़ी में इन दिनों एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने डांस फ्लोर पर ऐसा परफॉर्म किया कि वहां मौजूद हर कोई बस उसे देखता ही रह गया। वीडियो का लिंक…
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।(सोर्स – सोशल मीडिया)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पारंपरिक लाल जोड़े और भारी गहनों में सजी हुई है। चारों तरफ शादी की रोशनी, बैंड-बाजा और बारातियों की भीड़ मौजूद है। इसी बीच डीजे पर मशहूर गाना ‘यार माफिया’ बजता है और दुल्हन पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस फ्लोर पर उतर आती है।
दुल्हन के चेहरे के एक्सप्रेशन, हाथों की अदाएं और स्टेप्स इतने दमदार हैं कि कुछ ही सेकंड में सारी नजरें उसी पर टिक जाती हैं। वह बिना किसी झिझक के अपने दूल्हे के सामने डांस करती है, कभी आंखों से एक्सप्रेशन देती है तो कभी गाने के बोलों पर परफेक्ट मूव्स दिखाती है।
ये खबर भी पढ़ें : बादलों जैसा दिखा नजारा, हकीकत में जहर; दिल्ली एनसीआर में घने स्मॉग का डरावना वीडियो वायरल
दुल्हन का यह अंदाज देखकर दूल्हा भी पास में खड़ा मुस्कुराता नजर आता है। आसपास खड़े रिश्तेदार और बाराती पहले तो हैरान होते हैं, फिर तालियों और हंसी के साथ दुल्हन का हौसला बढ़ाने लगते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट __mahi_b_72 से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये दुल्हन तो माफिया है भाई।” वहीं दूसरे ने कहा, “ससुराल वालों की फील्डिंग सेट है।” कुल मिलाकर दुल्हन का यह डांस लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।






